'मतलबी मत बनो, इसलिए मत खेलते रहो कि आपका नाम बड़ा ह‍ै', रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर KKR के स्‍टार का बड़ा बयान

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइउर्स के स्‍टार ऑलराउंडर मोईन अली ने रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया हैं.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

उनके बल्‍ले से अभी तक बड़ी पारी नहीं निकली.

रोहित के संन्‍यास की भी चर्चा हो रही है.

कोलकाता नाइट राइउर्स के स्‍टार ऑलराउंडर मोईन अली ने रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. आईपीएल 2025 में बिजी मोईन अली का कहना है कि क्रिकेट से संन्‍यास लेने में कितनी देरी बहुत ही ज्‍यादा देरी हो  जाती है, क्योंकि पूरा भारत अपने सितारों के भविष्य को लेकर चिंतित है. विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद अपने रिटायमेंट के मुद्दे को फिलहाल टाल दिया है, लेकिन रोहित शर्मा और एमएस धोनी के रिटायरमेंट की काफी चर्चा हो रही है.

43 साल के धोनी इस सीजन काफी जूझ रहे हैं. वह चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए मैच फिनिश नहीं कर पा रहे हैं. दूसरी तरफ रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अर्धशतक के बाद मुंबई इंडियंस के लिए 0, 8, 13 और 17 के स्कोर के आगे नहीं बढ़ पाए हैं.38 साल के रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद यह स्पष्ट कर दिया है कि वह वनडे और टेस्ट में खेलना जारी रखना चाहते हैं. 

ये भी पढ़ें: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की लगातार चौथी हार के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने क्‍यों ली राहत की सांस?

टीम में लंबे समय तक ना रहने की सलाह


इंग्लैंड की टीम के साथ रिटायरमेंट में उतार-चढ़ाव देख चुके मोईन अली का कहना है कि खास तौर पर 30 की उम्र पार कर चुके अनुभवी खिलाड़ियों को यह देखना चाहिए कि वे कहां खड़े हैं और टीम को क्या दे रहे हैं.उन्होंने चेतावनी दी कि किसी को भी लंबे समय तक टीम में नहीं रहना चाहिए, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगर किसी खिलाड़ी को लगता है कि उसके पास अभी भी प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए जरूरी चीजें हैं, तो उसे खेलना जारी रखने में कोई बुराई नहीं है. 

इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार मोईन अली ने कहा- 

मुझे लगता है कि आपको सिर्फ इसलिए नहीं रुकना चाहिए,क्योंकि आप एक बड़े नाम हैं या आपके बहुत सारे फैंस हैं और यह कभी भी आपका पर्सनल गोल नहीं होना चाहिए.सिर्फ मतलब के लिए रुकना नहीं चाहिए.बस थोड़ा और रियलिस्टिक बनें और सोचें कि क्या यह मेरे लिए रुकने लायक है? क्या मेरे पास टीम को देने के लिए कुछ है? अगर टीम एक नई दिशा में जाना चाहती है तो मुझे लगता है कि आपको ऐसा होने देना चाहिए. 

मोईन अली ने आगे कहा- 

अगर आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और आप उस उम्र में हैं, जहां आप थोड़े उम्रदराज हैं और युवा खिलाड़ी आ रहे हैं और शायद अभी आपसे बेहतर खेल रहे हैं.इसका मतलब यह नहीं है कि वे अभी आपसे बेहतर हैं, लेकिन वे आपसे बेहतर खेल रहे हैं तो आपको अपने साथ थोड़ा अधिक रियलिस्टिक और ईमानदार होना चाहिए. 

मोईन अली ने पिछले साल टी 20 वर्ल्‍ड कप खत्‍म होने पर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था, मगर वह आईपीएल, द हंड्रेड, SA20 में कई फ्रेंचाइजियों के लिए खेल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने आईपीएल में अपने बुरे वक्त को किया याद, कहा- मैं उन तीन सीजन में इस टूर्नामेंट को...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share