मोहम्मद सिराज हुए RCB से अलग तो भावुक हुआ स्टार गेंदबाज, सोशल मीडिया पर लिखी लंबी पोस्ट, कहा- 7 साल तक...

मोहम्मद सिराज ने आरसीबी टीम और फैंस के लिए भावुक पोस्ट किया है और कहा है कि सात साल जो फैंस ने उनका सपोर्ट किया वो कभी नहीं भुला पाएंगे.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मोहम्मद सिराज

Highlights:

मोहम्मद सिराज ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखा है

सिराज ने आरसीबी फैंस का धन्यवाद किया है

मोहम्मद सिराज ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अलविदा कहा क्योंकि सात साल बाद वो टीम से अलग हो चुके हैं.  सिराज ने कहा कि "नमस्ते मेरे RCB परिवार. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद जो आपने मुझे दिया. आप सभी को याद करूंगा.'' सिराज ने इस दौरान वीडियो भी शेयर किया.

सिराज का पोस्ट

सिराज ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि, मेरी प्यारी आरसीबी, सात साल आरसीबी के सात मेरे दिल के बहुत करीब हैं. जब मैं आरसीबी की शर्ट में बिताए अपने समय को देखता हूं तो मेरा दिल प्रेम और भावना से भर जाता है. जिस दिन मैंने पहली बार आरसीबी की जर्सी पहनी थी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमारे बीच ऐसा बंधन बनेगा. आरसीबी के रंगों में मैंने जो पहली गेंद फेंकी. तब से लेकर हर विकेट, हर मैच खेला, आपके साथ साझा किया हर पल, यह सफर बेहतरीन था. इस दौरान उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन इन सबके बीच एक चीज स्थिर रही है: आपका अटूट समर्थन. आरसीबी सिर्फ एक फ्रेंचाइज से कहीं अधिक है.  यह एक एहसास है, एक दिल की धड़कन है, एक परिवार है जो घर जैसा लगता है. ऐसी रातें भी आईं जब हार शब्दों से परे गहरी चोट पहुंचाती थी, आप जो ऊर्जा लेकर आते हैं, जो प्यार देते हैं, जो विश्वास दिखाते हैं, वह बेजोड़ है. हर बार जब मैंने उस मैदान पर कदम रखा, तो मैंने आपके सपनों और उम्मीदों का भार महसूस किया, और मैंने अपना सब कुछ दिया क्योंकि मुझे पता था कि आप मेरे पीछे थे, मुझे बेहतर होने के लिए प्रेरित कर रहे थे. 

गुजरात ने खरीदा

सिराज ने आगे कहा कि, मैं आपको बता दूं, दुनिया में आपके जैसा कोई फैनबेस नहीं है. आपका प्यार, आपका समर्पण, आपकी वफादारी- यह कुछ ऐसा है जो मैं अपने जीवन के बाकी हिस्सों में संजो कर रखूंगा. हालांकि अब मैं अपने करियर के एक नए अध्याय में कदम रख रहा हूं, आरसीबी हमेशा मेरे दिल का एक टुकड़ा रहेगा. यह अलविदा नहीं है- यह एक धन्यवाद है. मुझ पर विश्वास करने, मुझे गले लगाने और मुझे क्रिकेट से कहीं ज्यादा बड़ी चीज का हिस्सा महसूस कराने के लिए धन्यवाद.''

सिराज को गुजरात टाइटन्स ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा. गुजरात ने भारतीय तेज गेंदबाज के लिए बोली की शुरुआत 2 करोड़ रुपए की पहली बोली लगाकर की. चेन्नई सुपर किंग्स भी जीटी के साथ जल्द ही इस होड़ में शामिल हो गई. दोनों फ्रेंचाइज के बीच कड़ी टक्कर हुई और कीमत 8 करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच गई. हालांकि, इस लेवल पर सीएसके ने खुद को अलग कर लिया, जिससे नए दावेदारों के लिए जंग का मैदान खुल गया.

जीटी ने 8.25 करोड़ रुपए की बोली लगाई, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने एंट्री की. राजस्थान रॉयल्स के जरिए कीमत 12 करोड़ रुपए तक बढ़ाए जाने के बाद दांव तेजी से बढ़ गया. जीटी अपने लक्ष्य को छोड़ने को तैयार नहीं था, इसलिए उसने 12.25 रुपए फाइनल बोली लगाकर सिराज को अपना बना लिया.

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, बीच सीरीज छोड़ श्रीलंकाई टीम वापस लौटेगी अपने देश, जानें मामला

IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर सकते हैं ये तीन खिलाड़ी, एक रह चुका है धोनी का साथी

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share