मोहित शर्मा आईपीएल 2025 में उस टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे, जिस टीम ने उन्हें पिछले सीजन काफी धोया था. मोहित को मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. ये वही फ्रेंचाइज हैं, जिसके खिलाफ पिछले सीजन उन्होंने चार ओवर में 73 रन लुटा दिए थे और अब वह उसी फ्रेंचाइज के लिए खेलेंगे. इस पर मोहित शर्मा ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में बड़ी बात की. उनका कहना है कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि पिछले सीजन क्या हुआ.उन्होंने कहा-
ADVERTISEMENT
मार तो पड़ी थी. मार तो गेंदबाज ही खाने वाला है. वहां कोई बॉलिंग मशीन तो लग नहीं जाएगी. प्लान सही से काम नहीं कर पाए. मार खाई, मगर फिर भी बड़ा टूर्नामेंट है, फिर हम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलें. उसके खिलाफ मैंने अच्छी गेंदबाजी की. विकेट भी लिए. मैच भी जीते.ये चीजें ऊपर नीचे चलती रहती है. आईपीएल इमोशन से भरा हुआ है. ऊपर भी देखना पड़ेगा, नीचे भी देखना पड़ेगा. जब ऊपर हो तो ज्यादा खुश ना हो, नीचे हो तो ज्यादा दुखी नहीं होना है. सामने एक और चुनौती है, उसे भी तो झेलना है.
पिछले सीजन विकेट गेंदबाजों के हिसाब से ना होने पर बॉलर्स के लिए इंसाफ की मुहिम छेड़ने के सवाल पर मोहित ने कहा-
इससे कुछ होना नहीं है. आप बोलते रहें कि जस्टिस फॉर बॉलर, मगर इसके बाद भी हमनें मार खाई है.ये तो ऐसा ही चलेगा. गेंदबाज होने के नाते आपको ये देखने की जरूरत है कि हम मार किस तरह से खा रहे हैं. हम सही तरह से प्लान को लागू नहीं कर पाए, इसीलिए मार खा रहे हैं. खराब गेंद पर हमने मार खाई है. खराब बॉल पर तो हमने 10 साल पुरानी आईपीएल में भी मार खाई है और अब भी खाना पड़ेगा. ऐसे में जस्टिस फॉर बॉलर का हैशटैग चलाते रहो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ना. वापस जानकर अपने प्लान को सही से लागू करने की कोशिश करें, वही हमारे हाथ में हैं.
मोहित शर्मा पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे. उन्होंने पिछले सीजन 12 मैचों की 11 पारियों में 13 विकेट लिए थे. जबकि उसके पहले यानी आईपीएल 2023 में वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 14 मैचों में 27 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें-
ऋषभ पंत को तगड़ा झटका, लगभग आधे IPL 2025 से बाहर हुआ रफ्तार से होश उड़ा देने वाला LSG का तेज गेंदबाज