आईपीएल 2025 को एमएस धोनी का आखिरी सीजन माना जा रहा है. भारतीय दिग्गज धोनी करीब एक महीने पहले जब चेन्नई आए थे तो उन्होंने 'वन लास्ट टाइम'शब्द वाली टी शर्ट पहनी थी. जिसके बाद से चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार खिताब जिताने वाले धोनी के संन्यास को लेकर अटकलें तेज हो गई. अब उन्होंने खुद अपने रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ी है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग मैच से पहले धोनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने संन्यास की अटकलों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ना तो वह और ना ही फ्रेंचाइज जल्द ही एक-दूसरे को अलविदा कहने के लिए तैयार हैं.
ADVERTISEMENT
मैच से पहले जियो हॉटस्टार से धोनी का कहना है कि वह जब तक चाहें चेन्नई के लिए खेल सकते हैं.उन्होंने कहा कि अगर वह चोटिल भी हो जाते हैं और व्हीलचेयर पर आ जाते हैं तो भी सीएसके उन्हें एक और सीजन खेलने के लिए मना लेगी. उन्होंने कहा-
मैं जब तक चाहूं सीएसके के लिए खेल सकता हूं.यह मेरी फ्रेंचाइज है.अगर मैं व्हीलचेयर पर भी हूं तो वे मुझे खींचकर ले जाएंगे.
लोअर ऑर्डर में करेंगे बैटिंग!
धोनी ने घुटने की चोट से जूझते हुए साल 2023 में चेन्नई को 5वीं बार चैंपियन बनाया था. सीजन खत्म होते ही उनकी सर्जरी हुई.आईपीएल के 17वें सीजन में वापसी करने से पहले उन्होंने पूरी तरह से फिट होने के लिए पूरा समय लिया. हालांकि आईपीएल 2024 से पहले धोनी ने चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी और उन्होंने लोअर ऑर्डर में बैटिंग की.धोनी ने पूरे सीजन में 220 की स्ट्राइक रेट से 73 गेंदों में 161 रन बनाए.
चेन्नई के इस सीजन के पहले मैच में धोनी के पास आईपीएल इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने का मौका होगा.43 साल के धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से महज 19 रन दूर हैं. इस लिस्ट में सुरेश रैना 4687 रनों के साथ टॉप पर हैं. इस बीच ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से आठ विकेट दूर हैं.जडेजा के रिकॉर्ड से सिर्फ ड्वेन ब्रावो ही आगे हैं, जिन्होंने पांच बार की चैंपियन टीम के लिए 140 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें-
ADVERTISEMENT