MS Dhoni on POTM Award : धोनी को 11 गेंद खेलने से मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड तो हुए नाराज, कहा - मुझे क्यों दे रहे हैं, इसे तो...

MS Dhoni on POTM : आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार पांच हार के बाद जीत का स्वाद चखा और फिर उनके कप्तान धोनी ने प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड मिलने पर जताई नाराजगी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मैदान पर फील्डिंग सेट करते एमएस धोनी

Highlights:

MS Dhoni on POTM : चेन्नई ने लखनऊ को हराया

MS Dhoni on POTM : धोनी को मिली इस सीजन की दूसरी जीत

IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार लगातार पांच हार के बाद जीत का स्वाद चखा और लखनऊ सुपर जायन्ट्स को उसके घर में पांच विकेट से मात दी. चेन्नई के लिए उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में 11 गेंद पर 26 रन बनाए. इसके लिए उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया तो उन्होंने सवाल उठा दिया. धोनी का मानना है कि इसके असली हकदार तो उनकी टीम के स्पिनर नूर अहमद हैं. 

ये भी पढ़ें: CSK vs LSG: चेन्नई की जीत के बाद भी एमएस धोनी नहीं हुए खुश, मैच के बाद बोले- बॉलिंग में हमने अच्छा किया लेकिन...

प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने से नाराज धोनी 

धोनी ने 11 गेंद में चार चौके और एक छक्के से चेन्नई को जीत दिलाने के बाद प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड दिए जाने पर कहा, 

ये अवॉर्ड मुझे क्यों दे रहे हो? नूर अहमद ने बढ़िया गेंदबाजी की है, ये उसे देना चाहिए. 

नूर अहमद ने क्या किया ?


नूर अहमद की बात करें तो आईपीएल 2025 सीजन की पर्पल कैप रेस में वह सबसे आगे चल रहे हैं. लखनऊ के सामने नूर अहमद ने चार ओवर में सिर्फ 13 रन दिए लेकिन उनको एक भी विकेट नहीं मिला. हालांकि पंत की कप्तानी वाली लखनऊ को कम स्कोर पर रोकने में उनका अहम योगदान रहा. नूर के नाम सात मैचों में 12 विकेट हैं और वह पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. 


प्लेऑफ की रेस में चेन्नई भी शामिल 


वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद धोनी ने कप्तानी का जिम्मा संभाल. धोनी को बतौर कप्तान इस सीजन के पहले मैच में हार मिली थी. लेकिन अब उन्होंने जीत का खाता खोल दिया है. जिससे चेन्नई के नाम सात मैचों में दो जीत दर्ज हो गई है. अब उसे प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो बाकी सात मैचों में कम से कम पांच से छह मैच जीतने होंगे. अन्यथा उनके लिए आईपीएल का ये सीजन समाप्त हो जाएगा. गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई को शुरुआती पांच मैचों में चार हार मिली थी. 

ये भी पढ़ें: 

क्या अब धोनी रिव्यू सिस्टम पुराना हो चुका है? चेन्नई के इस गेंदबाज ने दिलाया विकेट, लेकिन सोशल मीडिया पर धोनी की हो रही है वाहवाही

एमएस धोनी ने IPL के नए रोबोट डॉग को किया कंफ्यूज, माही के सामने फेल हो गई टेक्नोलॉजी, फैंस भी रह गए दंग, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share