CSK vs LSG: चेन्नई की जीत के बाद भी एमएस धोनी नहीं हुए खुश, मैच के बाद बोले- बॉलिंग में हमने अच्छा किया लेकिन...

CSK vs LSG: चेन्नई की जीत के बाद भी एमएस धोनी नहीं हुए खुश, मैच के बाद बोले- बॉलिंग में हमने अच्छा किया लेकिन...
मैदान पर फील्डिंग सेट करते एमएस धोनी

Story Highlights:

धोनी ने कहा कि जीत हमेशा अच्छी लगती है

धोनी ने कहा कि बल्लेबाजों को और अच्छा करना होगा

CSK vs LSG, IPL 2025: एमएस धोनी ने बैटिंग में कमाल कर दिया जिसका नतीजा ये रहा कि चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल की. ​​धोनी ने सोमवार को एकाना स्टेडियम में एक रोमांचक रन चेज में सिर्फ 11 गेंदों पर 26 रन बनाए. ऋषभ पंत ने अपनी टीम के लिए 63 रन बनाए, लेकिन लखनऊ में चेन्नई की रात शानदार रही और वे 5 विकेट से जीत के साथ जीत की राह पर लौट आए.

टीम से खुश नहीं दिखे एमएस धोनी

जीत के बाद एमएस धोनी ने कहा कि, मैच जीतना अच्छा है. जब आप इस तरह का टूर्नामेंट खेलते हैं, तो आप मैच जीतना चाहते हैं. जीतना अच्छा है. इससे पूरी टीम को आत्मविश्वास मिलता है और हमें उन क्षेत्रों में सुधार करने में मदद मिलती है, जिनमें हम सुधार करना चाहते हैं. हम सभी जानते हैं कि जब क्रिकेट में कुछ नहीं होता है, तो भगवान इसे बहुत कठिन बना देते हैं, और यह एक कठिन मैच था. अगर आप पावरप्ले देखें, चाहे वह कॉम्बिनेशन हो या परिस्थितियां, हम गेंद से जूझ रहे थे. और फिर हम बल्लेबाजी यूनिट के रूप में वह शुरुआत नहीं कर पाए जो हम चाहते थे. साथ ही विकेटों का गिरना भी.

धोनी ने आगे कहा कि, हम कुछ हद तक गलत समय पर विकेट खोते रहते हैं. इसका एक कारण यह हो सकता है कि चेन्नई का विकेट थोड़ा धीमा है. जब हम घर से बाहर खेले हैं, तो बल्लेबाजी यूनिट ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है. शायद हमें ऐसे विकेट पर खेलने की जरूरत है जो थोड़े बेहतर हों ताकि बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने का आत्मविश्वास मिले. आप डरपोक क्रिकेट नहीं खेलना चाहते. एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है. एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में, हम बेहतर कर सकते हैं. 

धोनी के नाम खास रिकॉर्ड

दिग्गज एमएस धोनी ने सोमवार को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच में आयुष बडोनी को स्टंपिंग करके इंडियन प्रीमियर लीग में एक बार फिर इतिहास रच दिया. धोनी टूर्नामेंट के इतिहास में 200 शिकार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. वह पहले ही यह रिकॉर्ड बना चुके हैं, दिनेश कार्तिक से काफी आगे हैं, जो 182 शिकार के साथ उनके सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी हैं. 

ये भी पढ़ें: