आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान बदल दिया लेकिन उनकी किस्मत बदलने का नाम नहीं ले रही है. रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में लगातार चार मैच हारने के बाद धोनी की कप्तानी में खेले जाने वाले पहले मैच में सीएसके का बुरा हाल हो गया. अपने घरेलू चेपक के मैदान में चेन्नई को केकेआर के सामने हार मिली और आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब चेन्नई को लगातार पांच मैचों में हार मिली.
ADVERTISEMENT
धोनी को किस चीज से मिला 'धोखा'
केकेआर के सामने चेन्नई की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 103 रन ही बना सकी. इसके जवाब में उसे आठ विकेट से हार मिली तो चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा,
पिछली कुछ रातें हमारे लिए ख़ास नहीं रही हैं. अब हमें काफी गहराई तक जाकर जांच करनी होगी. चैलेन्ज था लेकिन उससे पार पाना सीखना होगा. हमारी टीम ने स्कोरबोर्ड पर जीत के लिए पर्याप्त रन नहीं बनाए थे. अभी तक यहां के विकेट पर गेंद बाद में रुककर आता था. लेकिन इस मैच की पिच में तो गेंद पहली पारी में ही रुककर आ रहा था. जिससे उनके स्पिनर्स का सामना करने में मुश्किल हुई.
केकेआर ने चेन्नई को उसके घर में रौंदा
वहीं मैच की बात करें तो केकेआर की स्पिन तिकड़ी मोईन अली, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के आगे चेन्नई के बल्लेबाज टिक नहीं सके. जिससे चेन्नई की टीम अपने घर में पहले खेलते हुए सिर्फ 103 रन ही बना सके और सुनील ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके. जबकि दो विकेट वरुण और एक विकेट मोईन अली ने भी लिया. इसके जवाब में केकेआर के लिए सुनील नरेन ने बल्ले से भी तूफानी अंदाज में 18 गेंद में दो चौके और पांच छक्के से 44 रन बनाए. जिससे केकेआर ने 59 गेंद पहले ही 107 रन बनाकर आठ विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. जिससे चेन्नई को इस सीजन की लगातार पांचवीं हार झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT