मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का मानना है कि आईपीएल 2025 में पूरी दुनिया को चौंकाने वाला स्कोर बनेगा. उनका मानना है कि इस लीग में बल्लेबाज पावर-हिटिंग को एक अलग स्तर पर ले जाते हैं, लेकिन अगर गेंदबाज सटीकता से समझौता किए बिना आक्रामक बने रहने पर फोकस करते हैं तो उनका भी दिन बन जाएगा.
ADVERTISEMENT
कमाल है! फील्डर्स ने बल्लेबाज को रनआउट करने से पहले किया भांगड़ा, सामने आया मजेदार वीडियो
मौजूदा आईपीएल में टीम लगातार 200 से अधिक रन का स्कोर कर रही हैं और खिलाड़ियों और खेल स्पेशलिस्ट का मानना है कि टूर्नामेंट में किसी भी समय कोई भी टीम 300 रन के जादुई आंकड़े को छू सकती है. बोल्ट ने कहा कि टी20 क्रिकेट बल्लेबाजों के बड़े शॉट लगाने के तरीके खोजने के साथ विकसित हुआ है, लेकिन इससे गेंदबाजों को भी विकेट लेने का मौका मिलता है.
‘जियोहॉटस्टार’के शो में बोल्ट ने कहा-
इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस टूर्नामेंट में 300 से अधिक का स्कोर बन जाएगा. ऐसा लगता है कि गेंद सीधी जा रही है, हालांकि मुझे लगता है कि कुछ वेन्यू में यह अब भी स्विंग कर रही है.
उन्होंने कहा-
गेंदबाजों के लिए पॉजिटिव बात यह है कि बल्लेबाज आक्रामक होकर खेलना चाहते हैं, जिससे मौके बनते हैं.अगर हम सटीक गेंदबाजी करते हैं और आक्रामक बने रहते हैं तो मैच के किसी ना किसी मोड़ पर गेंदबाजों का भी दिन होगा.
न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना एक बड़ी चुनौती बन गई है और उनकी हमेशा से कोशिश बेहतर प्रदर्शन करने की है और उन्होंने अपनी स्किल्स या फिर परफॉर्मेंस में कभी कमी नहीं आने दी है.
बोल्ट ने कहा-
मैं हमेशा नए विकल्प और नई रणनीति पर काम करता हूं. इन दिनों बहुत सारे ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके बारे में हमने कुछ नहीं सुना है या हम उनके खिलाफ नहीं खेले हैं. इसलिए आपको अपने खेल पर ध्यान देना होगा. अपनी रणनीति को लेकर क्लियरिटी अहम होती है. दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने से फर्क पड़ता है.
ADVERTISEMENT