मुस्तफिजुर को IPL से निकाले जाने के बावजूद नहीं मिलेगा मुआवजा! बांग्लादेशी गेंदबाज को एक और झटका

IPL 2026: कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने में कोई रोल न होने के बावजूद मुस्तफिजुर रहमान को वित्तीय मुआवजा मिलने की संभावना नहीं है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मुस्तफिजुर को कोलकाता ने आईपीएल ऑक्शन में 9.20 करोड़ में खरीदा था (PC: Getty)

Story Highlights:

मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया.

मुस्तफिजुर को कोलकाता ने आईपीएल ऑक्शन में 9.20 करोड़ में खरीदा था.

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर करने का फैसला लिया गया है. बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को मुस्तफिजुर को रिलीज करने के लिए कहा है. जिसके बाद बवाल मच गया. बोर्ड के इस निर्देश के बाद मुस्तफिजुर को एक और झटका लगा है. आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट समाप्त करने में कोई भूमिका नहीं होने के बावजूद बांग्लादेशी तेज गेंदबाज को किसी भी तरह का वित्तीय मुआवजा मिलने की संभावना नहीं है केकेआर ने मुस्तफिजुर को आईपीएल नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था.

पडिक्कल 6 मैचों में 5वें शतक से चूके, मगर तीसरी बार 600 रन बना रच दिया इतिहास

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने भी बीसीसीआई के इस फैसले के बाद भारत में अपने टी20 वर्ल्ड कप मैच खेलने से मना कर दिया और भारत से बाहर मैच को श‍िफ्ट करने की डिमांड की है. बीसीसीआई के इस कदम ने मुस्तफिजुर के अधिकारों को लेकर बहस छेड़ दी है, क्योंकि उन्होंने न तो उन्होंने खुद से नाम वापस लिया है और न ही उन पर किसी तरह का कोई आरोप है, लेकिन सोर्स का कहना है कि मौजूदा बीमा ढांचे में मुआवजे के लिए बहुत कम गुंजाइश है.

खिलाड़ियों की सैलरी का बीमा

आईपीएल से जुड़े एक सोर्स ने पीटीआई को बताया कि आईपीएल के सभी खिलाड़ियों की सैलरी का बीमा होता है. विदेशी इंटरनेशनल खिलाड़ियों के मामले में अगर वे कैंप में शामिल होने के बाद या टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो जाते हैं तो आमतौर पर फ्रेंचाइज भुगतान करती है. उन्होंने कहा कि आम तौर पर 50 प्रतिशत तक का भुगतान बीमा से किया जाता है.

मुस्तफिजुर को क्यों नहीं मिलेगा मुआवजा?

हालांकि मुस्तफिजुर का मामला बीमा के सामान्य नियमों के तहत नहीं आता है. उन्हें चोट या लीग में भाग लेने से जुड़े क्रिकेट संबंधी किसी कारण से टीम से नहीं निकाला गया, इसलिए केकेआर उन्हें किसी भी तरह की मुआवजा राशि का भुगतान करने के लिए बाध्य नहीं है. सोर्स ने कहा कि अभी जो कुछ भी हो रहा है, वह बीमा के दायरे में नहीं आता है और इसलिए केकेआर पर एक पैसा भी भुगतान करने का कोई आधिकारिक जिम्मेदारी नहीं है.

सोर्स के अनुसार मुस्तफिजुर के पास किसी तरह के अधिक विकल्प नहीं है.आईपीएल भारतीय कानून के दायरे में आता है. कोई भी विदेशी क्रिकेटर कानूनी कार्रवाई करने की स्थिति से नहीं गुजरना चाहेगा या खेल पंचाट (सीएएस) का सहारा नहीं लेना चाहेगा.

'हमसे कोई बातचीत नहीं हुई', मुस्तफिजुर के मामले में BCCI अधिकारी का खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share