इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होने वाले भारतीय ऑलराउंडर का हुआ यो-यो टेस्ट, IPL 2025 के पहले जानें क्‍या रहा रिजल्‍ट

आईपीएल 2025 से पहले भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को यो यो टेस्‍ट देना पड़ा है. जिसमें वह पास हो गए हैं

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नीतीश कुमार रेड्डी

Highlights:

नीतीश कुमार रेड्डी इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे.

नीतीश आईपीएल 2025 से पहले पूरी तरह से फिट हो गए हैं.

आईपीएल 2025 से पहले भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को यो यो टेस्‍ट देना पड़ा है. जिसमें वह पास हो गए हैं और आईपीएल 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दरअसल भारतीय ऑलराउंडर नीतीश साइड स्ट्रेन की समस्या से जूझ रहे थे. जिससे उबरने के बाद वह आईपीएल 2025 की  अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह इस सीजन एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.नीतीश चोटिल होने के कारण जनवरी के बाद से कोई मैच नहीं खेल पाए हैं. 


पीटीआई के अनुसार नीतीश ने बीसीसीआई के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में यो-यो टेस्ट सहित सभी फिटनेस टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिए हैं और फिजियो ने उन्हें खेलने की मंजूरी दे दी है. आंध्र प्रदेश के इस 21 साल के क्रिकेटर ने अपना पिछला  मैच भारत के लिए  22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. वह सीरीज के पहले टी20 मैच में मैदान पर उतरे थे,लेकिन उन्होंने उस मैच में बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं की थी. 

सीरीज के बाहर हो गए थे नीतीश

नीतीश ने चेन्नई में दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले नेट्स पर अभ्यास किया था, लेकिन साइड स्ट्रेन के कारण वह उस मैच और पांच मैचों की सीरीज से बाहर हो गए थे. नीतीश को पिछले साल ऑक्‍शन से पहले हैदराबाद की टीम ने छह करोड़ रुपये में बरकरार रखा था.उन्होंने आईपीएल के पिछले सत्र में 13 मैचों में 143 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे.उन्होंने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी कमाल का प्रदर्शन किया था और और मेलबर्न में बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के  चौथे टेस्ट में 114 रन की साहसिक पारी भी खेली थी. 

यो-यो टेस्‍ट पास करने के बाद नीतीश अब जल्द ही सनराइजर्स की टीम से जुड़ जाएंगे. सनराइजर्स हैदराबाद 23 मार्च को हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लीग में अपने अभियान का आगाज करेगी.

ये भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के 'दुबई एडवांटेज' की बहस को ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने बताया बकवास, कहा-अगर वो अपने घर में...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पाकिस्‍तान में एक और आईसीसी इवेंट, शेड्यूल आया सामने

संजू सैमसन IPL 2025 में क्‍या कर पाएंगे विकेटकीपिंग? राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान की फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share