मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मैच में कोहिनूर मिल गया. केरल के स्पिनर विग्नेश पुथुर ने अपने डेब्यू मैच में कहर बरपा दिया. 30 लाख की बेस प्राइस में मुंबई में शामिल होने वाले 23 साल के पुथुर ने तीन ओवर में ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा का शिकार किया. मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे भी पुथुर के प्रदर्शन से काफी प्रभवित हुए हैं. म्हाम्ब्रे ने पांच बार की चैंपियन टीम के खिलाफ बड़े मैच में दबाव के दौरान भी अपना संयम बनाए रखने के लिए युवा स्पिनर की तारीफ की. उन्होंने कहा
ADVERTISEMENT
मुझे लगता है कि हमारी स्काउटिंग टीम कुछ श्रेय की हकदार हैं.हमारे पास कुछ बेहतरीन लोग हैं जो वास्तव में टैलेंट का समर्थन कर सकते हैं. मुंबई इंडियंस का नजरिय हमेशा किसी भी चीज से ज्यादा संभालवाओं को देखने के बारे में रहा है.
म्हाम्ब्रे ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
जब हमारे एक ट्रायल के दौरान उसे देखा गया, तो हमने उसकी क्षमता को देखा, ना कि इस बात पर ध्यान दिया कि उसने पहले कितना क्रिकेट खेला है.यह साफ था कि उसमें कुछ खास था और आप आज वास्तव में इसे देख सकते हैं.
चेन्न्ई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना कभी भी आसान नहीं होता है.यह एक बड़ा मैच है,लेकिन जिस तरह से उन्होंने जवाब दिया, मैं कहना चाहता हूं कि उन्हें सलाम है.वह अपने आप को संभाले रखने और दबाव को शानदार तरीके से संभालने में सक्षम था, जिसने मुकाबले में हमारी वापसी कराई. मैं उसके प्रदर्शन से काफी खुश हूं.
पुथुर ने तीन विकेट लेकर एक समय तो मुंबई की मुकाबले में वापसी करा दी थी, मगर रचिन रवींद्र ने मुंबई और जीत के बीच दीवार बन गए और वह चेन्नई को आखिर तक क्रीज पर टिके रहे. रवींद्र चेन्नई को जीत दिलाकर भी मैदान से बाहर आए. उन्होंने नॉटआउट 65 रन बनाए. रचिन रवींद्र की पारी के दम पर चेन्नई ने 156 रन का टार्गेट 19.1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT