आईपीएल 2025 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले मैच में 286 रन बनाकर तूफानी आगाज किया था. लेकिन पहली जीत के बाद से हैदराबाद की टीम अपनी राह भटक गई और उसे लगातार दो हार झेलनी पड़ी. हैदराबाद को पहले लखनऊ और अब उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने हार का स्वाद चखाया तो लगातार दो हार के बाद कप्तान पैट कमिंस ने अब बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
पैट कमिंस ने क्या कहा ?
दरअसल, हैदराबाद की टीम आईपीएल में काफी तूफानी बल्लेबाजी करना चाहती है. उसके मैच से पहले ही फैंस 300 रन बनाने का हल्ला काटने लगते हैं. लेकिन पिछले दोनों मैच से हैदराबाद की टीम 200 तक भी नहीं जा पा रही है और अपने रिस्क वाले क्रिकेट के चलते उनकी टीम को हार मिली है. इस पर कमिंस ने दिल्ली के सामने हार के बाद कहा,
हमने शुरुआत में कुछ विकेट खो दिए और सभी शॉट खराब नहीं होते हैं. लोग कभी-कभी रन आउट भी हो जाते हैं. मुझे नहीं लगता है कि हमारे साथ ऐसा हमारी स्टाइल के चलते हो रहा है. पिछले दो मैचों से हमारे पक्ष में कुछ भी नहीं गया. शायद हमें बस एक या दो चीजें अलग तरीके से करने की जरूरत है और उससे रिजल्ट बदल जाएगा.
हैदराबाद को मिली बुरी हार
वहीं मैच की बात करें तो हैदराबाद की टीम के लिए उसके धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (1), ट्रेविस हेड (22) और इशान किशन (2) कुछ ख़ास नहीं कर सके. इसके बाद अनिकेत वर्मा ने 41 गेंद में पांच चौके और छह छक्के से 74 रन की पारी खेली. जिससे हैदराबाद की टीम 163 रन ही बना सके. इसके जवाब में दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी ने 27 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 50 रन बनाए. जिससे दिल्ली ने 16 ओवर में ही तीन विकेट पर 166 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT