PBKS vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार चौथी हार, फिर से नहीं चेज हुआ 200 प्लस का स्कोर, पंजाब किंग्स 18 रन से जीता

PBKS vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स 2018 के बाद से 200 प्लस का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी है. आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भी यह सिलसिला जारी रही.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ruturaj Gaikwad

Highlights:

पंजाब किंग्स ने छह विकेट पर 219 का स्कोर बनाया.

पंजाब की ओर से प्रियांश आर्य ने शतक लगाया जो 39 गेंद में बना.

प्रियांश आर्य ने आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक लगाया.

PBKS vs CSK: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की हार का सिलसिला जारी है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में पांच बार की विजेता टीम को 18 रन से शिकस्त मिली जो उसकी इस सीजन में लगातार चौथी रही. पंजाब ने ओपनर प्रियांश आर्य के तूफानी शतक के बूते छह विकेट 219 का स्कोर बनाया. प्रियांश ने 42 गेंद में सात चौके व नौ छक्कों की मदद से 103 रन का स्कोर बनाया. यह इस सीजन का पहला आईपीएल शतक रहा. जवाब में चेन्नई की टीम पांच विकेट पर 201 रन ही बना सकी. उसकी तरफ से डेवॉन कॉन्वे ने 69 तो शिवम दुबे ने 42 रन बनाए. एमएस धोनी ने इस मैच में 12 गेंद में एक चौके व तीन छक्के लगाते हुए 27 रन बनाए. पंजाब की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे चेन्नई ने इस सीजन की सबसे अच्छी शुरुआत की और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 59 रन की साझेदारी की. रचिन रवींद्र और डेवॉन कॉन्वे ने मिलकर यह रन जोड़े. रवींद्र ने इस दौरान तेजी से रन जुटाए और चौके बटोरे. मगर पावरप्ले के ठीक बाद ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर बाहर निकलकर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में स्टंप हो गए. उन्होंने 23 गेंद खेली और 37 रन बनाए. उनके बाद आए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ नाकाम रहे और एक रन बनाने के बाद लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर लपके गए. यह विकेट 62 रन के स्कोर पर गिरा.

कॉन्वे-दुबे की बढ़िया साझेदारी

 

इन दोनों ने शुरू के कुछ ओवर्स में समय लिया लेकिन टीम को 10 ओवर में 91 के स्कोर तक पहुंचा दिया. इसके बाद इन्होंने हाथ खोलने शुरू किए. कॉन्वे ने कुछ बड़े शॉट लगाए और 37 गेंद में इस सीजन की अपनी पहली फिफ्टी जड़ी. साथ ही 11वें ओवर में चेन्नई ने 100 रन पूरे किए. चेन्नई को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 75 रन की जरूरत थी. मगर तीन चौकों व दो छक्कों से 42 रन बनाने के बाद दुबे 16वें ओवर में फर्ग्यूसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनके व कॉन्वे के बीच 89 रन की साझेदारी हुई.

दुबे के जाने के बाद एमएस धोनी बैटिंग को आए. लेकिन 15 से 17वें ओवर के बीच चेन्नई कोई बाउंड्री नहीं बटोर सकी. इससे पंजाब ने मजबूत पकड़ा कायम कर ली. 18वें ओवर में धोनी ने लगातार दो छक्के लगाए. ओवर की पांचवीं गेंद पर कॉन्वे रिटायर्ड आउट हो गए. वे थके हुए लग रहे थे और उन्हें दौड़ने में भी दिक्कत हो रही थी. आखिरी दो ओवर में 43 रन चाहिए थे और सीएसके से यह नहीं बने. धोनी 20वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. उनकी पारी में एक चौका और तीन छक्के शामिल रहे.

पंजाब की बैटिंग में छाए प्रियांश आर्य

 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब को प्रियांश ने आतिशी आगाज दिया और मैच की पहली ही गेंद पर खलील अहमद को छक्का लगाया. लेकिन दूसरे ओवर में मुकेश चौधरी ने प्रभसिमरन सिंह (0) को बोल्ड कर चेन्नई को कामयाबी दिलाई. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी आते ही आक्रामक तेवर दिखाए और खलील को छक्का जड़ा. मगर अंदर आती गेंद पर स्टंप उड़ा बैठे. मार्कस स्टोइनिस (4) भी खलील के शिकार बने. लेकिन प्रियांश के तूफानी खेल से पंजाब ने पावरप्ले को तीन विकेट पर 75 रन के साथ खत्म किया. उन्होंने खलील के अलावा नूर अहमद, मथिशा पथिराना का स्वागत भी छक्के से किया. उन्होंने 19 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. 

प्रियांश ने 39 गेंद में जड़ा शतक

 

पंजाब की टीम के लिए एक छोर से प्रियांश रन जुटाते रहे लेकिन दूसरी तरफ से विकेट गिरते गए. नेहाल वढ़ेरा (9) और ग्लेन मैक्सवेल (1) एक ही ओवर में आर अश्विन के शिकार बन गए. ऐसे में पंजाब का स्कोर पांच विकेट पर 83 हो गया. अब प्रियांश के साथ शशांक सिंह थे. दोनों ने मिलकर हमला बोला और 71 रन की साझेदारी कर दी. इस दौरान प्रियांश ने 39 गेंद में शतक ठोक दिया. यह आईपीएल में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज सैकड़ा रहा. पंजाब के बल्लेबाज ने मथीशा पथिराना को लगातार तीन छक्के व एक चौका लगाते हुए शतक पूरा किया. वे नूर अहमद की गेंद पर आउट हुए. शशांक ने फिर मार्को यानसन के साथ 65 रन की अटूट साझेदारी की और टीम को 200 के पार ले गए. दोनों ने मिलकर चार चौके व पांच छक्के लगाए. शशांक ने 36 गेंद में पचासा पूरा किया. चेन्नई की ओर से खलील अहमद और आर अश्विन ने दो-दो विकेट लिए. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share