PBKS vs LSG IPL 2025 Highlights : प्रभसिमरन के धमाके से प्लेऑफ्स के करीब पंजाब किंग्स, पंत एंड कंपनी को अपने घर में दी रन से मात

PBKS vs LSG IPL 2025 Highlights:पंजाब किंग्स की टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया है. पंजाब ने लखनऊ को घर्मशाला में हराया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आउट होने के बाद प्रभसिमरन सिंह का रिएक्शन

Highlights:

पंजाब ने लखनऊ को हरा दिया

पंजाब की टीम प्लेऑफ्स के नजदीक पहुंच गई है

पंजाब किंग्स ने अपने घरेलू मैदान यानी की धर्मशाला में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ पंजाब किंग्स प्लेऑफ्स के और करीब पहुंच गई है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ये सफर अब और मुश्किल हो चुका है. पंजाब किंग्स की ओर से मैच के हीरो प्रभसिमरन सिंह रहे जिन्होंने 91 रन की पारी खेली. वहीं अय्यर ने 45 रन ठोके. लखनऊ की तरफ से आयुष बडोनी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 74 रन बनाए और अंत तक लड़ते दिखे. हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लेकर पूरा मैच पलट दिया और अंत में लखनऊ की पूरी टीम 199 रन ही बना पाई.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम कैसे तय करेगी प्लेऑफ का रास्ता? नायर ने कहा - अब हमें बेख़ौफ़ होकर..

प्रभसिमरन सिंह का प्रहार

पंजाब किंग्स की पारी की बात करें तो प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने ओपनिंग की. लेकिन आर्य फ्लॉप रहे और उन्हें सिर्फ 1 रन पर आकाश सिंह ने पवेलियन भेज दिया. अब क्रीज पर जोश इंग्लिस आए. इंग्लिस ने प्रभसिमरन से मिलकर टीम के स्कोर को 50 पर पहुंचा दिया. हालांकि तेजी से खेलने वाले जोश 14 गेंदों पर 30 रन बनाकर आकाश सिंह का शिकार हो गए. 

अय्यर ने दिया भरपूर साथ

अब क्रीज पर प्रभसिमरन का साथ देने श्रेयस अय्यर आए. दोनों ने तेजी से खेलना शुरू किया और टीम के स्कोर को 128 रन तक पहुंचा दिया. इस दौरान प्रभसिमरन ने अपनी फिफ्टी ठोकी. लेकिन श्रेयस अय्यर अपने अर्धशतक से चूक गए. अय्यर ने 25 गेंदों पर 45 रन ठोके लेकिन दिग्वेश राठी ने उन्हें आउट कर दिया. इस बल्लेबाज ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. प्रभसिमरन सिंह जब आउट हुए तब तक टीम ने 216 रन ठोक दिए थे. इस बल्लेबाज ने 48 गेंदों पर 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 91 रन ठोके. वहीं अंत में टीम को 236 रन तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान शशांक सिंह का था. इस बल्लेबाज ने 15 गेंदों पर 33 रन ठोके. 

लखनऊ की तरफ से आकाश सिंह ने 2, दिग्वेश ने 2 और प्रिंस यादव ने 1 विकेट लिए.

लखनऊ की ओर से सिर्फ चला बडोनी का बल्ला

लखनऊ की तरफ से एडन मार्करम और मिचेल मार्श ओपनिंग के लिए लेकिन दोनों ही बल्लेबाज फ्लॉप रहे. अर्शदीप सिंह ने दोनों ही बल्लेबाजों को अपनी जाल में फंसा पंजाब को सबसे अहम सफलता दिलाई. मार्श तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए. अब क्रीज पर निकोलस पूरन आए. लेकिन अर्शदीप ने इस बल्लेबाज के लिए अलग ही प्लानिंग की थी. अर्शदीप ने इस बल्लेबाज को 6 रन पर आउट कर दिया. कप्तान पंत भी फ्लॉप रहे और अजमातुल्लाह ओमरजई की गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि एक छोर से आयुष बडोनी जमे रहे. डेविड मिलर भी 11 रन पर आउट हो गए. बडोनी और अब्दुल समद ने मिलकर टीम के स्कोर को 145 रन तक पहुंचा दिया. टीम को अब 29 गेंदों परप 91 रन बनाने थे जो बेहद मुश्किल लग रहे थे. 

हालांकि मार्को यानसेन ने अब्दुल समद को 45 रन पर आउट कर दिया. समद ने 24 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के लगाए. आयुष बडोनी क्रीज पर डटे थे. टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 61 रन बनाने थे. लेकिन तभी बडोनी आउट हो गए. बडोनी के आउट होते ही लखनऊ की उम्मीदें खत्म हो गईं. बडोनी ने 40 गेंदों पर 74 रन ठोके. बडोनी ने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. अंत में पूरी टीम 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा 199 रन ही बना पाई. 

पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट, मार्को यानसेन ने 1, अजमातुल्लाह ओमरजई ने 2 और युजवेंद्र चहल ने 1 विकेट लिए. 

शशांक सिंह ने छक्का जड़कर मयंक यादव की गेंद को पहुंचाया स्टेडियम पार, प्रीति जिंटा के उड़े होश, VIDEO वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share