PBKS vs RCB Today Match Results: आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली वाली आरसीबी ने 48 घंटे के भीतर पंजाब किंग्स से मिलने वाली हार का बदला ले लिया. आरसीबी को पंजाब ने उसके घर में शुक्रवार को हराया. इसके बाद रविवार वाले दिन आरसीबी ने पंजाब किंग्स को उसके घर में सात विकेट से हराकर बदला पूरा कर लिया. अपने घर में आरसीबी के सामने पंजाब किंग्स 157 रन ही बना सके. इसके जवाब में आरसीबी ने विराट कोहली (73 नाबाद) और देवदत्त पडिक्कल (61) की पारी से इस सीजन की पांचवीं जीत दर्ज कर ली.
ADVERTISEMENT
157 रन ही बना सकी पंजाब
मुल्लांपुर के मैदान में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके जवाब में पंजाब को प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने मिलकर 42 रन की शुरुआत दिलाई. लेकिन तभी प्रियांश 15 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 22 रन बनाकर चलते बने. लेकिन इसके बाद पंजाब के विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं. प्रभसिमरन ने 17 गेंद में 33 रन बनाए. जबकि श्रेयस अय्यर (6), जोश इंग्लिस (29) नेहल वढेरा (5) कुछ ख़ास नहीं कर सके. इसके अलावा शशांक सिंह ने अंत में 33 गेंद में एक चौके से 31 रन बनाए. जिससे पंजाब ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 157 रन का टोटल बनाया. आरसीबी के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा ने झटके.
विराट कोहली के धमाके से जीती आरसीबी
158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए फिल साल्ट एक रन बनाकर चलते बने. इसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने पारी संभाली. इन दोनों के बीच 103 रन की साझेदारी हुई. तभी पडिक्कल 35 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के से 61 रन बनाकर चलते बने. लेकिन कोहली ने मोर्चा संभाले रखा और अंत तक जीत दिलाकर ही वापस लौटे. कोहली ने 54 गेंद में 7 चौके और एक छक्के से 73 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि उनके साथ जितेश शर्मा 11 रन बनाकर नाबाद लौटे. जिससे आरसीबी ने 19वें ओवर में ही 158 रन के चेज को हासिल करके इस सीजन की पांचवीं जीत दर्ज कर ली. वहीं पंजाब को आठवें मैच में तीसरी हार मिली.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT