Prithvi Shaw ने आईपीएल ऑक्शन में अनसॉल्ड रहने के बीच ट्रोलिंग पर कही दिल की बात, बोले- सब समझ चुका हूं, मुझे फर्क नहीं पड़ता

पृथ्वी शॉ आईपीएल 2025 ऑक्शन में खाली हाथ रहे. उन पर किसी फ्रेंचाइज ने बोली नहीं लगाई. पृथ्वी 75 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे लेकिन पिछले कुछ समय में लगातार नाकामी और फिटनेस की समस्याओं की वजह से फ्रेंचाइज के मन से वे उतर गए.

Profile

SportsTak

Prithvi Shaw hit a sensational double hundred in England's One-Day Cup in August 2023 (PTI Photo)

Prithvi Shaw

Highlights:

पृथ्वी शॉ 2018 से 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेले.

पृथ्वी शॉ हाल ही में मुंबई रणजी ट्रॉफी स्क्वॉड से ड्रॉप हो गए.

पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने 2018 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था.

पृथ्वी शॉ आईपीएल 2025 ऑक्शन में खाली हाथ रहे. उन पर किसी फ्रेंचाइज ने बोली नहीं लगाई. पृथ्वी शॉ 75 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे लेकिन पिछले कुछ समय में लगातार नाकामी और फिटनेस की समस्याओं की वजह से फ्रेंचाइज के मन से वे उतर गए. पृथ्वी 2018 में पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने थे और 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले. 2022 मेगा ऑक्शन से पहले तो उन्हें रिटेन किया गया था. पृथ्वी अलग-अलग वजहों से ट्रोल होते रहे हैं. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की. पृथ्वी ने बताया कि वे ट्रोलिंग को समझते हैं और खुद से जुड़े मीम को देखते हैं. वे इस चीज को समझ चुके हैं और अब उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि कोई उन्हें ट्रोल करता है. 

पृथ्वी ने फोकस्ड इंडियन नाम के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा कि जो भी लोग उन्हें ट्रोल करते हैं वे सब उनके फॉलोअर्स ही हैं. वे उनकी अच्छी-बुरी हर तरह की प्रतिक्रिया को देखकर हंसते हैं. पृथ्वी ने कहा, 'पहली बात तो यह है कि मैं उन्हें देखकर हंसता हूं. मेरे को देखना पसंद है. अच्छा हो या बुरा हो. मैं जानना चाहता हूं कि मेरे बारे में क्या बाते हो रही हैं. अगर सच है तब भी हंसता हूं और झूठ है तब भी हंसता हूं. अगर कोई मुझे ट्रोल कर रहा है तो वह मुझे फॉलो भी करता है. इसका मतलब है कि वह मुझे देख रहा है. मेरे को लगता है कि ट्रोल करना अच्छी बात नहीं होती है लेकिन इतनी बुरी बात भी नहीं है. मैं अपने बारे में हरेक मीम और पोस्ट देखता हूं. हर्ट भी होता है. कभी कभी लगता है कि यह गलत बोल दिया. ऐसा नहीं करना चाहिए था.'

पृथ्वी ने मुंबई से बाहर होने पर हुई ट्रोलिंग पर दिया जवाब

 

पृथ्वी को हाल ही में मुंबई रणजी टीम से ड्रॉप किया गया था. इसके बाद उनका एक डांस वीडियो सामने आया था. इसको लेकर उनकी काफी खिंचाई हुई थी. पृथ्वी ने अब इस बारे में बताया कि वे अपने परिवार के साथ थे और बर्थडे मना रहे थे लेकिन लोगों ने फिर भी ट्रोल किया. उन्होंने कहा, 'मैं कहीं भी दिख जाता हूं तो बोलते हैं कि पृथ्वी प्रैक्टिस नहीं कर रहा. पृथ्वी यहां पर है. अभी थोड़े समय पहले ही मैं ट्रोल हुआ. मैं तामड़ी सामड़ी पर डांस कर रहा. मेरे परिवार और दोस्त लोग मौजूद थे. मेरी एक बहन ने वीडियो डाल दिया. लोगों ने लिखा कि हम लोग उसके लिए प्रार्थना कर रहे हैं और वह तामड़ी सामड़ी कर रहा है. जिस दिन मेरा बर्थडे है उस दिन भी ट्रोल कर रहे. मैं सोच रहा हूं मैंने क्या गलत कर दिया. मैं यह चाहता हूं कि कोई गलत नहीं है और आपने उसे दिखा दिया वह गलत है. ऐसा नहीं होना चाहिए. इस बारे में मुझसे बात तो करो. लेकिन वह लोगों का मानना है तो मैं कुछ नहीं करता. मैंने यह बात बहुत पहले समझ ली थी कि अच्छा करने पर तारीफ होगी और नहीं करने पर गालियां पड़ेगी. तो मुझे इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share