IPL 2025 के बीच पंजाब किंग्‍स का दिग्‍गज बना टीम इंडिया का कोच, बीसीसीआई के साथ हुआ करार!

आईपीएल 2025 के बीच पंजाब किंग्‍स के दिग्‍गज की टीम इंडिया में एंट्री हो गई है. बीसीसीआई ने पंजाब किंग्‍स के दिग्‍गज के साथ करार कर लिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

शिखर धवन के साथ एड्रियन लिरू (दाएं)

Highlights:

टीम इंडिया के सपोर्ट स्‍टाफ में बदलाव.

अभिषेक नायर समेत चार मेंबर्स को हटाया.

पंजाब किंग्‍स के दिग्‍गज की हुई एंट्री.

आईपीएल 2025 के बीच पंजाब किंग्‍स के दिग्‍गज की टीम इंडिया में एंट्री हो गई है. बीसीसीआई ने पंजाब किंग्‍स के दिग्‍गज के साथ करार कर लिया है. दरअसल बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने सपोर्ट स्‍टाफ के चार अहम सदस्‍यों को हटा दिया है. स्‍पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार सहायक कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी दिलीप, स्‍ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच सोहम देसाई और एक मसाजर को भारतीय टीम से हटा दिया गया है. 

वहीं दैनिक जागरण के अनुसार नायर और टी दिलीप की जगह बोर्ड ने अभी किसी की भी नियुक्ति नहीं की है, क्‍योंकि टीम इंडिया में पहले से ही बैटिंग कोच सितांशु कोटक हैं. दिलीप का काम सहायक कोच रेयान टेन डेस्‍काटे संभालेंगे. वहीं स्‍ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच सोहम देसाई को साउथ अफ्रीका के एड्रियन लिरू रिप्‍लेस करेंगे, जो इस वक्‍त आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्‍स के साथ हैं.

कौन हैं एड्रियन लिरू? 

एड्रियन 2008 से 2019 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्‍सा थे. उन्‍होंने 2002 और 2003 में भी टीम इंडिया के साथ काम किया है. आईपीएल के बाद वह टीम इंडिया से जुड़ेंगे. रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के साथ उनका करार हो गया है. उनका पहला असाइनमेंट टीम इंडिया का इंग्‍लैंड दौरा हो सकता है. जून में भारतीय टीम को इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलनी है. इस टेस्‍ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्‍पोर्ट स्‍टाफ में बदलाव का दौर चल रहा है. 

 

सपोर्ट स्‍टाफ में कटौती

दरअसल बीते दिनों ऐसी खबर आई थी कि बोर्ड सपोर्ट स्‍टाफ को कम करने की प्‍लानिंग कर रहा है.  टीम इंडिया के सपोर्ट स्‍टाफ में ट्रेनिंग असिस्‍टेंट राघवेंद्र  दयानंद, फिजियो कमलेश जैन, टीम ऑपरेशन मैनेजर सुमिज मल्‍लापुरकर समेत आधा दर्जन लोग है. हाल में बीसीसीआई की गाइडलाइंस में कहा गया था कि जिन सपोर्ट स्‍टाफ मेंबर का कार्यकाल तीन साल से ज्‍यादा हो गया है, उन्‍हें हटाया जा सकता है दिलीप और सोहम का कार्यकाल भी तीन साल से ज्‍यादा हो गया था.

ये भी पढ़ें: 

अक्षर पटेल ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 19वें ओवर में मोहित शर्मा से क्‍यों कराई गेंदबाजी? इस वजह से कप्‍तान को लेना पड़ा चौंकाने वाला फैसला

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कोच को BCCI ने दी कड़ी सजा, राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मैच में अंपायर से हुई थी बहस, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share