आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम अभी तक आठ मैचों में पांच मुकाबले जीत चुकी है और उसे तीन में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि उनके कप्तान अय्यर ने दमदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता. इस बीच श्रेयस अय्यर को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बया दिया.
ADVERTISEMENT
रवि शास्त्री ने श्रेयस अय्यर पर क्या कहा ?
टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में नंबर चार पर अपनी पोजीशन फिक्स कर चुके श्रेयस अय्यर को लेकर आईसीसी से बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा,
वो बहुत साइड ऑन था और काफी पीछे था. बहुत अधिक लेग साइड के तरफ खड़ा हो रहा था. लेकिन अब उसने एक्रॉस आने और अपराईट स्टांस को अपनाया है. इससे जब वो शॉट पिकप करता है तो लेग साइड और ऑफ साइड दोनों दिशाओं में खेलने के लिए उसके पास आप्शन खुल जाते हैं. जिससे वो अच्छी तरह से गेंद को पिक कर रहा है. बैक एंड एक्रॉस खेलने से अब गेंदबाज जब उसई पसलियों को निशाना बनाने का प्रयास करते हैं तो वह आसानी से लेग साइड की तरफ हुक एंड पुल शॉट खेल पा रहा है. जबकि ऑफ स्टंप बाहर जाती गेंद को भी हिट कर रहा है.
शास्त्री ने आगे कहा,
अब वह विकेट के दोनों ओर शॉट्स खेलने में माहिर है और गेंद को तो वह पहले से ही अच्छा टाइम कर रहा था. जब वह पोजीशन में जल्दी से आ जाता है तो तबाही मचा देता है.
रवि शास्त्री ने श्रेयस अय्यर को लेकर अंत में कहा,
पिछले 18 महीनों से जिस तरह वह टीम इंडिया के साथ खेल रहा है. उससे ये कह सकता हूं कि सफ़ेद गेंद के खेल में उसने अपनी जगह पक्की कर ली है. जबकि टेस्ट क्रिकेट के लिए उसको फाइट करनी होगी. सफ़ेद गेंद में उसका सेलेक्शन निश्चित है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अभी हमें देखना होगा.
26.75 करोड़ में बिके श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की रकम से शामिल किया था. इसके बाद अय्यर ने अपनी रकम के अनुसार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस सीजन अय्यर अभी तक आठ मैचों में अपने बल्ले से 263 रन 43.83 की औसत से बना चुके हैं. जबकि उनके नाम 97 रनों की नाबाद पारी दर्ज है. अय्यर अब पंजाब को पहली बार आईपीएल खिताब दिलाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
ऋषभ पंत के नंबर-7 पर खेलने से भड़का पूर्व भारतीय विकेटकीपर, कहा - जब दो गेंद खेलनी है तो कप्तान...
ADVERTISEMENT