RCB को जीत दिलाने के बाद हेलमेट से लखनऊ के आवेश खान को जितेश शर्मा ने चिढ़ाया, सामने आया ये दिलचस्प VIDEO

Jitesh Sharma vs Avesh Khan: आईपीएल 2025 सीजन के लीग स्टेज के अंतिम मैच में 33 गेंद में 85 रन की पारी खेलकर जितेश शर्मा ने आरसीबी के लिए पलटी बाजी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Avesh Khan and Jitesh Sharma

आवेश खान और जितेश शर्मा

Story Highlights:

जितेश शर्मा का सेलिब्रेशन वायरल

जितेश शर्मा ने आवेश खान को चिढ़ाया!

RCB vs LSG IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन के लीग स्टेज के अंतिम मैच में जितेश शर्मा ने धमाल मचा दिया. जितेश ने आरसीबी के लिए कप्तानी करते हुए लखनऊ के खिलाफ 33 गेंद में आठ चौके और छह छक्के से 85 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे आरसीबी ने 228 रनों के लक्ष्य का खिलौना बना दिया और जीत के बाद जितेश ने आवेश खान को उनके ही जैसे सेलिब्रेशन से चिढ़ा भी दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 

RCB in IPL Playoffs: RCB का प्लेऑफ में कैसा है प्रदर्शन और अभी तक कितने बार हार चुकी है फाइनल ? आंकड़ों ने खोली टीम की पोल


जितेश शर्मा ने क्या किया ?

दरअसल, जितेश शर्मा ने 228 रनों के लक्ष्य में जैसे ही जीत हासिल की उसके बाद वह मैदान में भागे और उन्होंने आवेश खान के सामने हेलमेट उतारकर दमदार सेलिब्रेशन किया. क्योंकि दो साल पहले साल 2023 सीजन में लखनऊ ने जब आरसीबी को हराया था तो आवेश खान ने हेलमेट फेंककर मैदान में जश्न मनाया था. जिसका बदला जितेश शर्मा ने शायद अब ले लिया है. जितेश जब इस तरह का सेलिब्रेशन कर रहे थे तो सामने फ्रेम में आवेश खान भी नजर आए. 


वहीं जितेश शर्मा ने अपनी मैच विनिंग पारी को लेकर कहा, 

जब विराट भाई आउट हुए और मैं अंदर आया तो एक ही बात दिमाग में चल रही थी कि कैसे भी करके गेम को डीप लेकर जाना है. यही चीज मेरे मेंटोर और गुरु दिनेश कार्तिक ने मुझे सिखाई थी. मुझे क्रैम्प आ रहे थे क्योंकि सारी जिम्मेदारी मुझ पर आ गई थे.

ऋषभ पंत आखिरी मैच में शतक के बाद कर बैठे ये बड़ी गलती, BCCI ने कप्तान सहित पूरी टीम को सुनाई कड़ी सजा

आरसीबी के पास फाइनल में जाने का बड़ा मौका  

वहीं मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायन्ट्स के लिए उनके कप्तान ऋषभ पंत ने 61 गेंद में 11 चौके और आठ छक्के से 118 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने तीन विकेट पर 227 रन बनाए. लेकिन आर्सीबी के लिए उनके कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंद में आठ चौके और छह छक्के से 85 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. इसके साथ ही आरसीबी ने टॉप-2 फिनिश किया और उसका सामना क्वालीफायर-1  में अब पंजाब किंग्स से 29 मई को मुल्लांपुर के मैदान में होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

ऋषभ पंत आखिरी मैच में शतक के बाद कर बैठे ये बड़ी गलती, BCCI ने कप्तान सहित पूरी टीम को सुनाई कड़ी सजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share