RCB IPL 2025 Retention List: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने कुल 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो चुका है क्योंकि आरसीबी ने हर रिटेन खिलाड़ी पर से पर्दा उठा दिया है.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली: फ्रेंचाइज ने सबसे पहले टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को रिटेन किया. विराट कोहली ने साल 2024 सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और कोहली वही खिलाड़ी हैं जो टूर्नामेंट की शुरुआत से एक ही टीम के साथ थे. विराट ने साल 2024 सीजन में रिकॉर्ड 741 रन ठोके थे और ऑरेंज कैप अपने नाम किया. हालांकि आरसीबी की टीम अब खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है.
यश दयाल: अनकैप्ड खिलाड़ियों में यश दयाल को लिया गया है. इस खिलाड़ी ने साल 2024 सीजन में कुल 15 विकेट लिए हैं. फ्रेंचाइज ने आरसीबी की गेंदबाजी की गहराई को बढ़ाने के लिए इस खिलाड़ी को लिया है.
खिलाड़ियों की रिटेंशन कीमत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रिटेन खिलाड़ी :- विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़), यश दयाल (5 करोड़)
सभी 10 टीमों के पास नीलामी के लिए बचे अब इतने रुपए:
मुंबई इंडियंस
नीलामी के लिए पैसे बचे: 45 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
सनराइजर्स हैदराबाद
नीलामी के लिए पैसे बचे: 45 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
चेन्नई सुपर किंग्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 65 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
नीलामी के लिए पैसे बचे: 83 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
लखनऊ सुपर जायंट्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 69 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
पंजाब किंग्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 110.5 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
राजस्थान रॉयल्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 41 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
दिल्ली कैपिटल्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 73 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
कोलकाता नाइट राइडर्स
नीलामी के लिए बची हुई राशि: 51 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
गुजरात टाइटन्स
नीलामी के लिए बची हुई राशि: 69 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
ये भी पढ़ें: