डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स शनिवार (17 मई) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बारिश के चलते मैच रद्द होने का बड़ा नुकसान हुआ है. केकेआर की टीम आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है. टीम डिफेंडिंग चैंपियन थी लेकिन बारिश ने टीम का पूरा खेल खराब कर दिया.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल की कप्तानी में IPL खेलने वाले इशांत शर्मा नहीं चाहते वो बने टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान, कहा - मेरी पहली पसंद...
केकेआर अब अधिकतम 14 अंकों के साथ लीग स्टेज को खत्म कर सकती है और चूंकि तीन टीमें यानी की आरसीबी, गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के पास 15 से अधिक अंक हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस में से एक टीम अंत में 15 पाइंट्स के साथ खत्म करेगी. दोनों टीमों को मुंबई में एक दूसरे के खिलाफ 21 मई को मुकाबला खेलना है. इस बीच हम आरसीबी का पूरा समीकरण लेकर आ गए हैं.
क्या आरसीबी अब प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर सकती है?
अगर आगे और मैच नहीं धुलते हैं तो आरसीबी की टीम तभी प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो सकती है जब गुजरात और मुंबई की टीमें अंत में 18 पाइंट्स या उससे ज्यादा पर खत्म करती हैं. वहीं पंजाब और दिल्ली के बीच में अंत में नेट रन रेट से फैसला होगा. ऐसा तभी होगा अगर पंजाब किंग्स और दिल्ली की टीमें जीत हासिल करती हैं. इसके बाद अगले मैच में अगर दिल्ली पंजाब को हरा देती है और मुंबई की टीम अपने दोनों मुकाबले जीत लेती है तो इसके बाद सबकुछ आरसीबी के नेट रन रेट पर निर्भर होगा. लेकिन अगर आरसीबी को प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई करना है तो रविवार को होने वाले डबल हेडर के मुकाबले में पंजाब (बनाम राजस्थान) या दिल्ली (बनाम गुजरात) में से किसी एक टीम को अपने मैच में हारना होगा. बता दें कि बेंगलुरु की टीम अगर अपने दो बचे हुए मैचों में से एक जीत लेती है तो भी उसका प्लेऑफ में स्थान पक्का हो जाएगा.
ADVERTISEMENT