RCB vs PBKS Today Match Prediction: बेंगलुरु क्‍या घर में दर्ज करेगी IPL 2025 की पहली जीत या फिर पंजाब किंग्‍स निकलेगी आगे, चिन्‍नास्‍वामी में किसका बजेगा डंका?

RCB vs PBKS Today IPL Match Prediction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्‍स के बीच 18 अप्रैल यानी शुक्रवार को आईपीएल 2025 का हाईवोल्‍टेज मुकाबला खेला जाएगा.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर

Highlights:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है.

पंजाब किंग्‍स की टीम चौथे नंबर पर है.

बेंगलुरु और पंजाब दोनों ने इस सीजन में चार-चार मैच जीते हैं.

Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings Today Match Prediction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्‍स के बीच 18 अप्रैल यानी शुक्रवार को आईपीएल 2025 का हाईवोल्‍टेज मुकाबला खेला जाएगा. दोनों की टक्‍कर को हाईवोल्‍टेज इसलिए माना जा रहा है, क्‍योंकि इस सीजन में अभी तक दोनों का प्रदर्शन एक जैसा ही रहा. इतना ही नहीं, आईपीएल इतिहास में भी दोनों के बीच अब तक जो 33 मैच खेले हैं, उसमें भी मामला लगभग बराबर का ही है. हालांकि चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में पंजाब किंग्‍स के खिलाफ बेंगलुरु कुछ कदम आगे हैं, मगर यह फासला सिर्फ कुछ कदम का ही है.

ये भी पढ़ें:  RCB vs PBKS Predicted Playing XI: खराब फॉर्म में चल रह पंजाब किंग्‍स के दो धुरंधरों में से एक बाहर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इन खिलाड़ियों के दम पर घर में जीतने उतरेगी पहला मैच!


आईपीएल के 18वें सीजन में दोनों टीमों ने 6-6 मुकाबले खेल लिए हैं. दोनों ने बराबर 4-4 मैच जीते और दो-दो मुकाबले गंवाए.बेंगलुरु और पंजाब दोनों के बराबर 8-8 अंक हैं. नेट रनरनेट में मामूली अंतर के साथ बेंगलुरु पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर और पंजाब चौथे नंबर पर है.

RCB vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में बेंगलुरु और पंजाब के बीच कुल 33 मैच खेले गए हैं, जिसमें रजत पाटीदार की अगुआई वाली  बेंगलुरु ने 16 मैच जीते, जबकि पंजाब ने 17 मैच जीते. दोनों के बीच पिछला मैच मई 2024 में खेला गया था, जहां बेंगलुरु ने 60 रन से जीत हासिल की थी. दोनों की टक्‍कर बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में होगी. ऐसे में पाटीदार की टीम को होम एडवांटेज मिलेगा. घर में पंजाब के खिलाफ बेंगलुरु का रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर है. इस मैदान पर दोनों के बीच कुल 12 मैच खेले गए, जिसमें बेंगलुरु ने सात मैच और पंजाब ने पांच मैच जीते.

एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में आरसीबी के रिकॉर्ड की बात करें तो टीम ने जीत से ज्‍यादा यहां मैच गंवाए है. 102 मैचों में आरसीबी ने 48 मैच जीते, जबकि 49 मैच गंवा दिए. एक मैच टाई रहा. इस मैदान पर हाईएस्‍ट स्‍कोर का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है. हैदराबाद ने पिछले साल अप्रैल में आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाए थे. यहां आईपीएल इतिहास का भी सबसे बड़ा स्‍कोर है. 


ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस ने क्‍या सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चीटिंग की, जानें 7वें ओवर को लेकर क्‍यों मचा बवाल?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share