Rinku Singh, IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन की समाप्ति हो चुकी है और सभी टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों का पूल तैयार कर चुकी है. इस बीच केकेआर को आगामी सीजन से पहले अपने नए कप्तान का ऐलान भी करना होगा. क्योंकि आईपीएल 2024 सीजन में उनको खिताब जिताने वाले श्रेयस अय्यर अब पंजाब किंग्स का हिस्सा बन चुके हैं. ऐसे में केकेआर के लिए कप्तानी की रेस में वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे और रिंकू सिंह भी शामिल हैं. रिंकू सिंह से जब केकेआर का कप्तान बनने पर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
केकेआर की कप्तानी पर रिंकू सिंह ने क्या कहा ?
उत्तर प्रदेश के लिए आगामी लिस्ट-ए यानि 50-50 ओवरों के टूर्नामेंट में कप्तान बनने वाले रिंकू सिंह ने केकेआर की कप्तानी को लेकर ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,
मैं आईपीएल के आने वाले सीजन में केकेआर की कप्तानी को लेकर ज्यादा नहीं सोच रहा हूं. मैं अभी सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिए अपने प्लान पर फोकस कर रहा हूं. जिससे मेरी टीम साल 2015-16 में जीती गई ट्रॉफी को फिर से हासिल कर सके.
गेंदबाजी को भी तैयार रिंकू सिंह
रिंकू सिंह की बात करें तो इस साल उन्होंने यूपी टी20 लीग में मेरठ की कप्तानी करते हुए अपनी टीम को चैंपियन बनाया था. रिंकू ने इस लीग के नौ मैचों में बतौर कप्तान 210 रन 161.54 की स्ट्राइकरेट से बनाए थे. रिंकू सिंह ने अंत में अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी को लेकर कहा,
मैंने यूपी टी20 लीग में गेंदबाजी में हाथ आजमाया था. वर्तमान क्रिकेट में सभी को एक पूर्ण तरह के पैकेज वाले खिलाड़ी की जरूरत है. एक ऐसा खिलाड़ी जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में योगदान दे सके. अब मैं अपनी गेंदबाजी पर भी फोकस कर रहा हूं और बतौर कप्तान यूपी की टीम के लिए मुझे सबसे अहम भूमिका निभानी है. जिसे लिए मैं पूरी तरह से तैयार भी हूं.
ये भी पढ़ें :-