आईपीएल 2025 सीजन के पहले मैच में हार के बाद ऋषभ पंत ने टीम की दमदार वापसी कराई और हैदराबाद के सामने पांच विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद भी ऋषभ पंत हालांकि टीम से ज्यादा खुश नजर नहीं आए और उन्होंने पहली जीत के बाद बड़ा बयान दे दिया.
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत ने क्या कहा ?
दरअसल, आईपीएल 2024 सीजन में हैदराबाद ने लखनऊ को बुरी तरह 10 विकेट से हराया था. इसके बाद ऋषभ पंत ने अपनी टीम के खिलाड़ियों और जीत को लेकर कहा,
ये बड़ी राहत की बात है लेकिन एक टीम के तौर पर हम प्रोसेस के बारे में बात करते हैं. इस तरह मैच जीतने पर बहुत ज़्यादा उत्साहित होने और हार से बहुत अधिक कमज़ोर महसूस नहीं करना चाहिए. एक टीम के तौर पर हम बेकाबू चीज़ों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते और मेरे गुरु ने कहा कि नियंत्रित करने वाली चीज़ों पर ध्यान दो, मैंने वही किया.
ऋषभ पंत ने आगे कहा,
प्रिंस यादव ने जिस तरह से गेंदबाजी की उसे देखकर अच्छा लगा और ठाकुर ने भी वाकई अच्छा प्रदर्शन किया. आपको (पूरन) किसी को तब चार्ज देना चाहिए जब वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हो और उसने हमारे लिए शानदार बल्लेबाजी की. एक ग्रुप के रूप में अच्छा प्रदर्शन रहा, हमने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन जीत हासिल करके खुश हैं.
लखनऊ को मिली पहली जीत
वहीं मैच की बात करें तो हैदराबाद के लिए लखनऊ के सामने कोई भी बैटर खुलकर नहीं खेल सका. ट्रेविस हेड ही 47 रन बना सके. जिससे हैदराबाद ने 190 रन का टोटल बनाया और लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट झटके. इसके बाद निकोलस पूरन का तूफ़ान आया और उन्होंने 26 गेंद पर छह चौके और छह चक्के से 70 रन बनाकर मैच हल्का कर दिया. जिससे लखनऊ ने 16.1 ओवर में पांच विकेट खोकर पांच विकेट से सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली. हैदराबाद के लिए सबसे अधिक दो विकेट पैट कमिंस ही ले सके.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT