नितीश रेड्डी का फूटा गुस्सा, बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड होने के बाद ड्रेसिंग रूम जाते समय फेंका हेलमेट और... VIDEO

नितीश रेड्डी का फूटा गुस्सा, बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड होने के बाद ड्रेसिंग रूम जाते समय फेंका हेलमेट और... VIDEO
आउट होने के बाद गुस्से में नितीश कुमार रेड्डी

Story Highlights:

नितीश रेड्डी का गुस्सा आया बाहर

हैदराबाद की टीम के गिरे 156 पर सात विकेट

आईपीएल 2025 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का बड़ा फैसला किया. लखनऊ के गेंदबाजों ने हैदराबाद के टॉप ऑर्डर में शामिल अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और इशान किशन को खामोश रखा. लेकिन नितीश रेड्डी जब बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे तो रवि बिश्नोई ने उनको बोल्ड कर दिया. इसके बाद रेड्डी का गुस्सा बाहर आया और उन्होंने ड्रेसिंग रूम जाते समय गुस्से में हेलमेट फेंक दिया. रेड्डी का यही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. 


नितीश रेड्डी का गुस्सा आया बाहर 


दरअसल, हैदराबाद का टॉप ऑर्डर तूफानी शुरुआत देने के चक्कर में विकेट गंवा बैठा और 76 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे. इस दौरान नंबर-चार पर बल्लेबाजी करने वाले नितीश रेड्डी 27 गेंद में दो चौके से 32 रन बनाकर संभलकर खेल रहे थे और उन्होंने गियर बदलने की ठान ली थी. तभी पारी के 15वें ओवर में रवि बिश्नोई की पहली गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में रेड्डी क्लीन बोल्ड हो गए और उनको पवेलियन जाना पड़ा. लेकिन रास्ते में ही रेड्डी आप खो बैठे और हेलमेट फेंकते नजर आए और गुस्से में अंदर चले गए. 


156 पर हैदराबाद के गिरे सात विकेट 


वहीं सनराइजर्स हैदराबाद टीम की बात करें तो रेड्डी के आउट होने के बाद उनके लिए क्रीज पर कोई टिक नहीं सका. जिससे उनकी टीम ने खबर लिखे जाने तक 16.2 ओवर में सात विकेट पर 156 रन बना लिए थे. उसके लिए खबर लिखे जाने तक सबसे अधिक 47 रन सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बनाए थे. अब हैदराबाद की टीम एक चुनौतीपूर्ण स्कोर देकर मैच में अपनी पकड़ मजबू करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

CSK के खिलाफ विराट कोहली वाली RCB कैसे दर्ज करेगी जीत? शेन वाटसन ने कहा - चेपक के किले को...

विराट कोहली IPL में लाने वाले हैं एक नया शॉट, CSK को वॉर्निंग देते हुए RCB के मेंटोर दिनेश कार्तिक ने कहा - स्पिनर्स के सामने अब...