लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन खत्म हो चुका है. सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ को उसी के घर में 6 विकेट से हरा दिया. इस तरह पंत एंड कंपनी प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो चुकी है. लखनऊ ने पहले बैटिंग की और मिचेल मार्श, एडन मार्करम और निकोलस पूरन की धमाकेदार बैटिंग से 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा 205 रन ठोके. इसके जवाब में हैदराबाद ने 4 विकेट गंवा 18.2 ओवरों में ही 206 रन ठोक दिए. हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 59 रन और हेनरिक क्लासेन ने 47 रन ठोके.
ADVERTISEMENT
LSG vs SRH IPL 2025: LSG vs SRH: सनराइजर्स ने 206 रन के लक्ष्य को हासिल कर लखनऊ सुपर जायंट्स को किया IPL 2025 से बाहर, दर्ज की सीजन की चौथी जीत
हम गैप भरने में कामयाब नहीं हो पाए: पंत
हार के बाद ऋषभ पंत निराश नजर आए. पंत ने बड़ा बयान दिया और कहा कि, निश्चित रूप से यह हमारे लिए ये एक शानदार सीजन हो सकता था, लेकिन टूर्नामेंट में आने से पहले हमारे पास बहुत सारे गैप थे, चोटें थीं और एक टीम के रूप में हमने इस बारे में बात नहीं करने का फैसला किया. लेकिन हमारे लिए उन अंतरालों को भरना मुश्किल हो गया. जिस तरह से हमने नीलामी की योजना बनाई थी, अगर हमारे पास वही गेंदबाजी होती...लेकिन यह क्रिकेट है, कभी-कभी चीजें आपके अनुकूल होती हैं और कभी-कभी नहीं, हम जिस तरह से खेले उस पर गर्व करते हैं और इस सीजन से पॉजिटिव चीजों को लेना चाहते हैं.
पंत ने आगे कहा कि, हमारे पास एक मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप है जिसमें कई तगड़े बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस सीजन कमाल दिखायाय. यहां तक कि गेंदबाजों के लिए भी... कई बार उन्होंने अच्छे एरिया में गेंदबाजी की, लेकिन वे खराब थे. हम जानते थे कि हम 10 रन कम रह गए क्योंकि विकेट अच्छा खेल रहा था, जैसा कि मैंने पहले कहा, हम टुकड़ों में अच्छा खेल रहे हैं और जब भी मैच में टर्निंग पाइंट आया हम उसका फायदा नहीं उठा पाए. सीजन के पहले भाग में हमने वास्तव में अच्छा खेला, लेकिन दूसरे हिस्से में बेहतर पक्ष वाली टीमों के साथ पकड़ बनाना कठिन होता गया. गेंदबाज राठी ने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, यह उनका पहला सीजन था, जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, वह पॉजिटिव चीजों में से एक है, लेकिन आपको खुद में सुधार करते रहना होगा और सीजन के साथ बेहतर से बेहतर होते जाना होगा.
ADVERTISEMENT