मुंबई इंडियंस के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से पहले चोट लगी थी. इसकी वजह से वह खेल नहीं पाए थे. अब मुंबई का अगला मैच 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ है और इसमें भी रोहित के खेलने की पुष्टि नहीं हो पाई है. टीम के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि उनके खेलने पर अभी भरोसा करना है. वह ठीक लग रहे हैं लेकिन वह आज बैटिंग करेंगे और इसके बाद तय होगा. रोहित ने मुंबई के पहले तीन मैच खेले थे लेकिन रन नहीं बना सके थे. इनमें वे कुल 21 रन जुटा पाए थे.
ADVERTISEMENT
मुंबई और आरसीबी का मुकाबला वानखेडे स्टेडियम में है. रोहित को लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले नेट्स के दौरान घुटने पर गेंद लगी थी. इसके बाद वे लड़खड़ाते हुए चलते दिखे थे. जयवर्धने ने रोहित की फिटनेस पर कहा, 'रोहित सही दिख रहे हैं. वह आज बैटिंग करने वाले हैं. रोहित को बैटिंग करते हुए पैर पर दुर्भाग्य से चोट लगी थी और इससे उन्हें काफी समस्या हुई. हम लोग कल (5अप्रैल) को सफर में थे. वह आज बैटिंग करेगा और फिर हम उसके बारे में फैसला लेंगे.'
रोहित की फॉर्म पर क्या बोले जयवर्धने
रोहित की फॉर्म का जयवर्धने ने बचाव किया. उन्होंने कहा, 'उन्होंने दो-तीन शॉट लगाए हैं. वह नेट्स में अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. अगर आप मुझसे हर दो पारियों के बाद किसी के प्रदर्शन के बाद पूछेंगे तो वह गलत हो जाएगा. मुझे उनकी चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाली आखिरी पारी याद है. इसलिए हमें अनुभवी खिलाड़ियों को समय देना होगा. हमने हमेशा मुंबई में कोर ग्रुप को सपोर्ट किया है इसलिए हम ऐसा करते रहेंगे. यह बदकिस्मती है कि उसे नेट्स में चोट लगी और उम्मीद है कि वह 100 फीसदी ठीक होगा और हम इसी तरह से खिलाड़ियों का सपोर्ट करेंगे ताकि वे हमारे लिए नतीजे ला सकें.'
ADVERTISEMENT