इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रोहित शर्मा की खराब फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है और ये रास्ता भी बताया है कि वो अपनी फॉर्म कैसे वापस पा सकते हैं. माइकल वॉन ने मजाक में कहा कि अगर रोहित शर्मा को अपनी फॉर्म वापसी करनी है तो उन्हें ये दिखावा करना होगा कि वो मुंबई के लिए नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. रोहित एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं. मुंबई का कप्तान अब तक दोनों मैचों में कुछ खास नहीं कर पाया है. रोहित गुजरात के खिलाफ भी सस्ते में आउट हो गए. वॉन ने कहा कि मुंबई इंडियंस को अगर प्लेऑफ्स में जगह बनानी है तो रोहित को कमाल करना होगा.
ADVERTISEMENT
रोहित को दिखावा करना होगा: वॉन
रोहित शर्मा को गुजरात टाइटंस के मोहम्मद सिराज ने क्लीन बोल्ड कर दिया. अंत में उन्हें 36 रन से हार झेलनी पड़ी. क्रिकबज से बात करते हुए वॉन ने कहा कि रोहित शर्मा को अपनी फॉर्म में सुधार करना होगा.
वॉन ने कहा कि, रोहित को सिर्फ ये दिखावा करना है कि वो मुंबई के लिए नहीं बल्कि भारत के लिए खेल रहे हैं. वो काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. मुंबई को अगर अंत तक पहुंचना है तो उन्हें रन बनाने होंगे. उन्हें अटैक करना होगा और अपना आत्मविश्वास वापस हासिल करना होगा. मुझे लगता है कि रोहित शर्मा के अटैक के बिना मुंबई कुछ नहीं है. शायद मुंबई प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई न कर पाए. वो उन खिलाड़ियों में से हैं जो खुद के दम पर टीम को मैच जीता सकते हैं.
वॉन ने आगे कहा कि, मैंने कई बार रोहित को देखा है. जैसे इस बार ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान मुझे लगा कि जब वो क्रीज पर रहते हैं तो उन्हें कोई चिंता नहीं होती. उन्हें मोटिवेशन हासिल करना होगा. क्योंकि वो खतरनाक बल्लेबाज हैं.
रोहित पर है दबाव
बता दें कि रोहित शर्मा पर अच्छा प्रदर्शन करने का लगातार दबाव बढ़ रहा है. रोहित ने मुंबई के खिलाफ पहले मैच में 4 गेंद खेले और डक आउट हो गए. इसके बाद गुजरात के खिलाफ उन्होंने 8 रन बनाए. इस बीच फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स यही कह रहे हैं कि हिटमैन की कब वापसी होगी. बता दें कि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा किया लेकिन आईपीएल आते ही रोहित पूरी तरह बैकफुट पर दिख रहे हैं. मैच की बात करें तो मुंबई की टीम 197 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. लेकिन अंत में कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया और टीम को 36 रन से हार मिली.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT