आईपीएल 2025 सीजन अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए कुछ ख़ास नहीं जा रहा था. मुंबई की टीम पांच में से चार मैच हार चुकी थी और उसे दिल्ली के सामने जीत के बूस्टर की सख्त जरूरत थी. हार्दिक पंड्या जहां मैदान के अंदर से कप्तानी करते हुए प्लान बनाने में व्यस्त थे. वहीं रोहित शर्मा ने डगआउट में बैठे-बैठ केएल राहुल के लिए ऐसा जाल बुना कि वह टर्निंग पॉइंट साबित हो गया और मुंबई को अंत में 12 रन से जीत मिली. रोहित का यही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने डगआउट से क्या किया ?
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के लिए 40 गेंद में 89 रन बनाकर करुण नायर जब पवेलियन जा चुके थे. उसके बाद केएल राहुल बीच मैदान में टिके हुए थे. ऐसे में मुंबई के लिए राहुल का विकेट लेना अहम हो चला था. तभी हार्दिक पंड्या ने कर्ण शर्मा को गेंद थमाई तो डगआउट में बैठकर रोहित शर्मा ने राहुल को स्वीप शॉट खिलाने वाली गेंद डालने का इशारा किया. इस पर कर्ण शर्मा ने वैसी ही गेंद फेंकी और राहुल स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में चलते बने और वह सिर्फ 15 रन ही बना सके. रोहित का यही वीडियो अब सामने आया है.
कर्ण शर्मा ने राहुल के विकेट को बताया टर्निंग पॉइंट
वहीं कर्ण शर्मा ने भी बाद में केएल राहुल के विकेट को मैच का टर्निंग पॉइंट बताया. जिसके बाद दिल्ली की टीम ढेर हो गई और वह पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी.दिल्ली ने 19 ओवर में ऑलआउट होने तक 193 रन बनाए और उसे 12 रन से हार मिली. जबकि छठे मैच में दूसरी जीत से मुंबई की टीम अंकतालिका में सातवें पायदान पर आ गई है. अब मुंबई का अगला मुकाबला तूफानी फॉर्म में लौटने वाली हैदराबाद की टीम से होगा.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT