आईपीएल 2025 सीजन में पहली जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के अभी तक कुछ भी सही नहीं जा रहा है. मुंबई के खिलाफ जीत के बाद चेन्नई की टीम आरसीबी के सामने 197 रन चेज नहीं कर सकी. इसके बाद राजस्थान के सामने फिर से 183 रन के चेज में हार गई तो उनके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को अंबाती रायुडू और अजिंक्य रहाणे की याद आई. इतना ही नहीं गायकवाड़ ने अपने बैटिंग ऑर्डर पर भी बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
रुतुराज गायकवाड़ को क्यों आई रहाणे और रायुडू की याद
दरअसल, चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पिछले सीजन तक ओपनर की भूमिका निभा रहे थे. लेकिन अब वह नंबर तीन पर बैटिंग करते नजर आ रहे हैं. ओपनिंग जोड़ी बदलने से चेन्नई को अभी तक मजबूत शुरुआत नहीं मिली है. उनके लिए रचिन रवींद्र और राहुल त्रिपाठी अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर सके. ऐसे में लगातार दो हार मिलने के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने कहा,
पिछले कुछ सालों से नंबर तीन पर अजिंक्य रहाणे और उनके बाद अंबाती रायुडू खेलते आए हैं. इसलिए हमने सोचा कि ये अच्छा फैसला होगा कि हम एक कदम आगे आ जाए. राहुल त्रिपाठी अग्रेसिव रोल निभा रहे हैं. हालांकि वैसे भी ज्यादा कुछ अंतर नहीं है और मेरी बल्लेबाजी दूसरे या पहले ओवर में आ ही जाती है.
गायकवाड़ ने आगे अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर कहा,
अभी तक मेरे नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है. नीलामी के समय यह तय हो गया था और मैं इस बारे में आश्वस्त था. मुझे कोई परेशानी नहीं है और मैं जोखिम उठा सकता हूं जबकि जरूरत पड़ने पर स्ट्राइक रोटेट कर सकता हूं और रिस्क लेकर बड़े शॉट के लिए भी तैयार हूं.
चेन्नई को छह रन से मिली हार
वहीं मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने नितीश राणा की 81 रनों की तूफानी पारी के बूते पहले खेलते हुए 182 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई को अंतिम छह गेंद में 20 रन चाहिए थे. लेकिन धोनी पहली गेंद पर चलते बने और वह 11 गेंद में एक चौके व एक छक्के से 16 रन ही बना सके. धोनी के बाद उनकी टीम के लिए कोई कुछ नहीं कर सका. जिससे सीएसके 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी और छह रन से हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान के लिए गेंदबाजों में स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने सबसे अधिक चार विकेट झटके.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT