आईपीएल 2025 सीजन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका लगा और उनकी टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ अब पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में गायकवाड़ की जगह चेन्नई की कप्तानी जहां महेंद्र सिंह धोनी करते नजर आएंगे. वहीं गायकवाड़ की जगह लेने के लिए दो युवा खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के कैम्प में पहले से ही ट्रायल दे चुके हैं. जिनको अब चेन्नई का मैनेजमेंट शामिल कर सकता है.
ADVERTISEMENT
रुतुराज गायकवाड़ को क्या हुआ ?
दरअसल, रुतुराज गायकवाड़ के कोहनी में चोट लगी और इसके चलते वह आईपीएल 2025 सीजन से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं. उनके बाहर होने से पहले ही चेन्नई के मैनेजमेंट ने आईपीएल नीलामी में नहीं बिकने वाले दो धाकड़ युवा बल्लेबाजों को ट्रायल के लिए हाल ही में बुलाया था. जिनमें से किसी एक की चेन्नई की टीम में वापसी हो सकती है.
आयुष म्हात्रे को मिल सकता है मौका
चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में मुंबई की घरेलू टीम से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को ट्रायल के लिए बुलाया था. म्हात्रे ट्रायल देकर वापस लौट चुके हैं और उनको चेन्नई की टीम गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौरपर टीम में शामिल कर सकती है. म्हात्रे अभी तक मुंबई के लिए 9 फर्स्ट क्लास मैचों में दो शतक सहित 504 रन बना चुके हैं और लिस्ट ए के सात मैचों में उनके नाम दो शतक सहित 65.42 की औसत से 458 रन दर्ज हैं.
सलमान निजार ने भी दिया ट्रायल
वहीं आयुष म्हात्रे के अलावा चेन्नई ने केरल से आने वाले सलमान निजार को भी ट्रायल के लिए बुलाया था. 27 साल के सलमान निजार
केरल के लिए अभी तक घरेलू क्रिकेट में 27 टी20 मैचों में 45 की शानदार औसत से 450 रन बना चुके हैं, जबकि 32 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 1471 और 26 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 589 रन दर्ज हैं.
स्टीफन फ्लेमिंग ने क्या कहा ?
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट को लेकर कहा,
जहां तक रिप्लेसमेंट की बात है तो हमारे पास टीम में बहुत कम विकल्प हैं. हमने अभी तक किसी को भी नहीं चुना. धोनी टीम की कमान संभालने के लिए तैयार थे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT