यशस्वी जायसवाल ने संदीप शर्मा की छाती पर मारी गेंद, गेंदबाज को आया गुस्सा, रियान पराग ने कराया मामला शांत, VIDEO

राजस्थान के गेंदबाज संदीप शर्मा की छाती पर यशस्वी जायसवाल ने गेंद मार दी. इसके बाद गेंदबाज को गुस्सा आ गया जिसके बाद अंत में रियान पराग ने उन्हें शांत कराया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

संदीप शर्मा और यशस्वी जायसवाल

Highlights:

राजस्थान के गेंदबाज संदीप शर्मा को गुस्सा आ गया

जायसवाल ने संदीप की छाती पर गेंद मार दी

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के मैदान पर खेला जा रहा है. इस बीच मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते संदीप शर्मा को गुस्सा आ गया. यशस्वी जायसवाल ने संदीप की छाती पर गेंद मार दी. इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. 

क्यों आया संदीप शर्मा को गुस्सा

ट्रेविस हेड स्ट्राइक पर थे और संदीप शर्मा उन्हें गेंद फेंक रहे थे. इस गेंद पर हेड ने सीधे शॉट खेला जो संदीप के हाथों से टकरा फील्डिंग कर रहे जायसवाल के पास चली गई. ऐसे में जायसवाल लॉन्ग ऑफ पर थे. जायसवाल ने फिर तेजी से गेंद फेंकी. हालांकि संदीप कहीं और देख रहे थे और वो गेंद नहीं पकड़ पाए जिससे गेंद सीधे उनकी छाती पर जा लगी. इससे उन्हें दर्द भी हुआ और फिर वो जायसवाल पर गुस्सा हो गए. जायसवाल ने इसके बाद तुरंत माफी मांगी. इस बीच रियान पराग को मामला शांत कराने आना पड़ा. 

सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग की बात करें तो ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने ओपनिंग की और दोनों ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए. इसका नतीजा ये रहा कि तीन ओवरों के भीतर ही हैदराबाद ने बिना विकेट गंवाए 45 रन ठोक दिए. लेकिन तभी महीष तीक्षणा ने राजस्थान को पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने अभिषेक शर्मा को 24 रन पर पवेलियन भेज दिया.

हालांकि दूसरे छोर से अभी भी ट्रेविस हेड डटे रहे. हेड का साथ देने अब इशान किशन आए और दोनों ने मिलकर रनों की रफ्तार कम नहीं होने दी और 6 ओवरों में ही 94 रन ठोक दिए. इस दौरान हेड 18 गेंद पर 46 रन और इशान किशन 9 गेंद पर 20 रन बनाकर खेल रहे थे.  इस बीच हेड ने अपना अर्धशतक पूरा किया. हेड को हालांकि तुषार देशपांडे ने आउट किया जब वो 31 गेंदों पर 67 रन बनाकर आउट हुए. 

ये भी पढ़ें-

'मुझे 10 करोड़ रुपये देने का वादा हुआ था लेकिन...', इस भारतीय खिलाड़ी ने मोटी रकम के ऑफर के बाद भी नहीं छोड़ी अपनी फ्रेंचाइज, 4 करोड़ में हो गया रिटेन

CSK vs MI मैच से पहले एमएस धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कप्‍तान गायकवाड़ का बड़ा बयान, बोले- मुझे लगता है कि वह...

IPL 2025: 'हिट विकेट' के बावजूद सुनील नरेन को अंपायर ने क्‍यों नहीं दिया आउट? जानें क्‍या हैं नियम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share