'बाबा की जय, अपना कुछ ज्ञान भविष्य के लिए भी बचा लो', मोहम्मद शमी भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर पर क्यों फट पड़े? जानिए पूरा मामला

Shami on Sanjay Manjrekar : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर चलने वाले मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया में संजय मांजरेकर को जमकर सुनाया.

Profile

SportsTak

मोहम्मद शमी और संजय मांजरेकर

Mohammed Shami slams Sanjay Manjrekar over recent remarks

Highlights:

Shami on Sanjay Manjrekar : शमी ने संजय मांजरेकर को सुनाया

Shami on Sanjay Manjrekar : शमी पर मांजरेकर ने किया था कमेंट

Shami on Sanjay Manjrekar : आईपीएल में नहीं मिलेंगे अधिक पैसे

Shami on Sanjay Manjrekar : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से अभी तक बाहर रहने वाले मोहम्मद शमी ने पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को जमकर लताड़ा. शमी ने संजय मांजरेकर के उस कमेंट पर करारा जवाब दिया है. जिस पर मांजरेकर ने कहा था कि आईपीएल नीलामी के दौरान शमी पर ज्यादा पैसों की बोली नहीं लगने वाली है. शमी को यही बात रास नहीं आई और सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपनी भड़ास निकाली. 


संजय मांजरेकर को शमी ने क्यों सुनाया ?

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए फिटनेस हासिल करने के प्रयास में जुटे शमी ने संजय मांजरेकर को लेकर अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,

बाबा की जय हो. थोड़ा सा ज्ञान अपने भविष्य के लिए बचा लो आगे काम आ जाएगा. किसी को अपना भविष्य जानना हो तो इनसे मिले.


संजय मांजरेकर ने क्या कहा था ?

दरअसल, शमी को लेकर संजय मांजरेकर ने कहा था कि अगर कोई फ्रेंचाइजी टीम किसी पर इन्वेस्ट करती है और फिर बीच सीजन उसे खो देती है तो उसके पास विकल्प ज्यादा नहीं बचते हैं. संजय मांजरेकर ने इशारों में इशारों में शमी को चोट पर निशाना साधा. क्योंकि वह साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से चोटिल चल रहे हैं और आईपीएल 2024 सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए एक भी मैच नहीं खेल सके थे. 


शमी का कितना है बेस प्राइस 


शमी की बात करें तो शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने उनको रिटेन नहीं किया. शमी अब दो करोड़ के बेस प्राइस से नीलामी में उतरते हुए नजर आएंगे. मांजरेकर ने बताया था कि उनको लगता है इस खिलाड़ी पर ज्यादा बड़ी बोली नहीं लगेगी और अधिकतम उनका प्राइस छह करोड़ तक जाने वाला है. शमी ने इसी बात पर मांजरेकर को करार जवाब दे डाला. आईपीएल का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : विराट कोहली को पर्थ टेस्ट मैच में आउट करने के लिए चिंतित नहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, कहा - अब उनकी टीम में...

IND vs AUS: टीम इंडिया को नया सिरदर्द, जसप्रीत बुमराह को बैटिंग के दौरान लगी चोट, नेट बॉलर की गेंद कंधे पर लगी, दर्द से कराह उठा भारतीय स्टार, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share