'मैं हमेशा एटीट्यूड को..., पंजाब किंग्‍स की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स पर शानदार जीत के बाद श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान

श्रेयस अय्यर की अगुआई में पंजाब किंग्‍स ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को आईपीएल 2025 के 49वें मैच में हरा दिया है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak-Hindi

श्रेयस अय्यर

Highlights:

श्रेयस अय्यर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.

अय्यर ने 41 गेंदों में 72 रन बनाए.

श्रेयस अय्यर की अगुआई में पंजाब किंग्‍स ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को  आईपीएल 2025 के 49वें मैच में हरा दिया है. इसके बाद पंजाब के कप्‍तान अय्यर ने बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने रोमांचक जीत के बाद कहा कि वह हमेशा एटीट्यूड को ऊंचा रखते हैं. उन्‍होंने साथ ही कहा कि उन्‍हें चेज करना पसंद है.  युजवेंद्र चहल की हैट्रिक के बाद कप्तान अय्यर (72 रन) और प्रभसिमरन सिंह (54 रन) के अर्धशतकों की मदद से पंजाब किंग्स पांच बार की चैंपियन चेन्नई चार विकेट से हराकर पॉइंट टेबल में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है. चेन्‍नई लगातार पांचवीं हार के बाद इस सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई.

श्रेयस अय्यर के खिलाफ BCCI ने लिया बड़ा एक्‍शन, इस आरोप में दोषी पाए गए पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान

प्लेयर ऑफ द मैच रहे अय्यर ने प्रभसिमरन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 गेंदों  में 72 रन की पार्टनरशिप की, जिस वजह से पंजाब ने आसानी से 191 रन  का टार्गेट हासिल कर लिया. अय्यर ने मैच के बाद कहा-

मुझे किसी भी मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद है. मुझे लगता है कि जब भी बोर्ड पर बड़ा स्कोर होता है तो मैं खेलता हूं और आपको टीम के लिए चार्ज लेने की जरूरत होती है ताकि बाकी बल्लेबाज आकर पूरी ताकत से खेल सकें.मैं इसे (घर से बाहर फॉर्म) को कोसना नहीं चाहता और सिर्फ वर्तमान में रहना चाहता हूं और गेंद पर रिएक्‍ट करना चाहता हूं.


उन्होंने कहा-

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कहां खेल रहा हूं. मैं बस अपने नजरिए के साथ खेलता हूं.कभी-कभी यह काम करता है और कभी-कभी नहीं.हाल में मैं नेट्स में बहुत ज्‍यादा बल्लेबाजी कर रहा हूं और तेज गेंदबाज़ों का सामना कर रहा हूं, ख़ास तौर पर नई गेंद से और इससे मुझे काफ़ी आत्मविश्वास मिला है.यह एक ऐसा हिस्सा है जिस पर मैंने वाकई काम किया है और जब भी मैं मैदान पर जाता हूं तो मेरा एटीट्यूड ऊंचा हता है. कुछ ऐसा होता है जिसे मैं हमेशा बनाए रखता हूं.इसलिए मुझे लगता है कि ये सभी छोटे-छोटे बॉक्स टिक हो गए हैं और अब यह देखने लायक है. 

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के IPL 2025 से बाहर होने पर एमएस धोनी का फूटा टीम पर गुस्‍सा, पंजाब किंग्‍स के खिलाफ हार का इसे बताया सबसे बड़ा गुनहगार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share