RCB से हार के बाद श्रेयस अय्यर का पंजाब के बल्लेबाजों पर फूटा गुस्सा, कहा - सांड को उसके सींग से पकड़ना...

आईपीएल 2025 सीजन के बीच पिछले मैच में आरसीबी को उसके घर में हराने के बाद अब अपने घर में आरसीबी से हार के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर तमतमा गए.

Profile

SportsTak

Punjab Kings captain Shreyas Iyer in this frame

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर

Highlights:

पंजाब को अपने घर में आरसीबी से मिली हार

श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजों को जमकर सुनाया

आईपीएल 2025 सीजन के बीच पिछले मैच में आरसीबी को उसके घर में हराने वाली पंजाब किंग्स को अब अपने घर में हार मिली. आरसीबी ने पंजाब किंग्स को उसके घर में सात विकेट से हराया. जिसके बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्लेबाजों पर गुस्सा फूटा और उन्होंने अपनी टीम के तूफानी सलामी बल्लेबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया. 

श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजों को सुनाया 


पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ओपनर की भूमिका निभा रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज तूफानी तेवर के लिए जाने जाते हैं और कोई भी एंकर रोल अदा नहीं करता है. पंजाब के लिए आरसीबी के सामने प्रियांश ने 22 तो प्रभसिमरन सिंह ने 33 रन की पारी खेली. इसके बाद पंजाब के विकेट लगतार गिरे और वह 157 रन ही बना सकी. 

आरसीबी के सामने हार के बाद श्रेयस अय्यर ने ओपनर्स और बैटिंग यूनिट को लेकर कहा, 

अगर आप देखेंगे तो हमारे अधिकतर बल्लेबाज जाते ही पहली गेंद से हिट करने लगते हैं. हम विकेट पढ़ने में भी नाकाम रहे. जिस तरह की शुरुआत मिली थी उसका भी फायदा नहीं उठा सके. हम बैटिंग में उस तरह का टोटल सेट नहीं कर सके जिसे गेंदबाज डिफेंड कर सकते. 

श्रेयस अय्यर ने आगे कहा, 

दोनों (सलामी बल्लेबाज) बेहतरीन स्ट्रोकमेकर हैं और अगर आप उन्हें स्लो खेलने के लिए कहते हैं तो उनके लिए ये समझना मुश्किल है. हमें सांड को सींग से पकड़ना होगा और ये देखना होगा कि हम गेंदबाजों के लिए बोर्ड पर एक अच्छा टोटल कैसे बना सके.

आरसीबी ने जड़ा जीत का 'पंजा' 


मैच की बात करें तो आरसीबी के सामने पंजाब किंग्स की टीम ने पहले खेलते हुए 157 रन बनाए. उनकी टीम से सबसे अधिक 33 रन सिर्फ प्रभसिमरन सिंह ही बना सके. जबकि इसके जवाब में विराट कोहली (73 नाबाद) और देवदत्त पडिक्कल (61) ने मैच को एकतरफा अंदाज से जिता दिया. कोहली ने 54 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 73 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे आरसीबी की टीम ने इस सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की. 

ये भी पढ़ें :-

विराट कोहली का Live मैच के बीच पंजाब किंग्स के हरप्रीत बरार से हुआ पंगा, कहा - 20 साल हो गए मैं तेरे कोच को...VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share