सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड उस वक्त भड़क उठे जब कुछ फैंस सेल्फी के लिए उनके पीछे पड़ गए. हेड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद क्रिकेटर्स की प्राइवेसी को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इस वीडियो में कुछ फैंस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से मार्ट में सामान खरीदने के दौरान सेल्फी की मांग करने लगें. इस दौरान एक फैन ने यहां तक कह दिया कि वो SRH का काफी ज्यादा समर्थन करते हैं. लेकिन बाद में यही फैन लोगों को ये कहते हुए पाया जाता है कि हेड एटीट्यूड दिखा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
फैंस के बीच सोशल मीडिया पर बहस
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो अपलोड हुआ कई लोगों ने इस फैन का साथ दिया. लेकिन ज्यादातर फैंस ने यही कहा कि क्रिकेटर की अपनी चॉइस होती है कि वो सेल्फी के लिए किसी को भी रिजेक्ट कर सकता है. वहीं कुछ फैंस ने कहा कि हेड फैंस की इतनी छोटी सी गुजारिश नहीं मान पाए. बता दें कि ट्रेविस हेड भारत में काफी ज्यादा मशहूर हैं. वो टॉप ऑर्डर में खतरनाक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं.
विराट कोहली को लेकर हेड ने दिया था बयान
बता दें कि हेड ने हाल ही में विराट कोहली की तारीफ की थी और कहा था कि, मुझे लगता है कि विराट कोहली अपनी निजी जिंदगी में काफी ज्यादा बदल चुके हैं. वो और ज्यादा फिट हो चुके हैं. और मैदान पर जो वो जोश लेकर आते हैं उससे उन्हें और ज्यादा सफलता मिलती है.
बता दें कि हेड के लिए ये आईपीएल अब तक ज्यादा खास नहीं गया है. हेड लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी अब तक कुछ खास नहीं कर पाई है. टीम पाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है.टीम ने 5 मैच खेले हैं जिसमें टीम को 4 में हार और सिर्फ एक मैच में जीत मिली है.
ये भी पढ़ें:
रोहित शर्मा की खराब बैटिंग पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- वो सिर्फ पावरप्ले ही खेल लें, वही काफी है
ADVERTISEMENT