सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 55वां मैच खेला जाएगा और दोनों ही टीमों के लिए यह काफी अहम है. एक तरफ जहां हैदराबाद प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को बचाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है और एक हार से उसक उम्मीदें टूट जाएगी. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के पास टॉप 4 में आने का मौका है. हैदराबाद 10 मैचों में सात हार और तीन जीत के साथ पॉइंट टेबल में कुछ छह अंकों के साथ 9वें स्थान पर है. वहीं दिल्ली 10 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ 5वें स्थान पर है. हैदराबाद पर जीत के साथ उसके कुल 14 अंक हो जाएंगे और अगर इस जीत से उसके नेट रन रेट में भी सुधार होता है तो वह गुजरात टाइटंस को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी.
ADVERTISEMENT
सनराइजर्स हैदराबाद में आया एक मैच में 10 विकेट लेने वाला गेंदबाज, जम्पा के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को किया रिप्लेस
इस अहम मुकाबले में दोनों टीमें बहुत बड़े बदलाव कर सकते है. इस मुकाबले में टी नटराजन का इंतजार खत्म हो सकता है और वह सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपनी पुरानी टीम के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं. नटराजन हैदराबाद के लिए पांच सीजन खेले थे. दुष्मंथा चमीरा 10.55 ओवर और मुकेश कुमार 9.87 ओवर की दर से रन लुटा रहे हैं. इन दोनों में से किसी एक की जगह टी नटराजन को मौका मिल सकता है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन इम्पैक्ट प्लेयर के साथ: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार/टी नटराजन, आशुतोष शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स फुल स्क्वॉड: अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, त्रिपुराना विजय, डोनोवन फरेरा, मोहित शर्मा, माधव तिवारी, दर्शन नालकंडे, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, टी नटराजन
शमी हो सकते हैं बाहर
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो मोहम्मद शमी की फिटनेस और प्रदर्शन सवालों के घेरे में है, लेकिन सिमरजीत सिंह उनकी टीम में एकमात्र अन्य भारतीय तेज गेंदबाज हैं. ऐसे में सिमरजीत शमी को रिप्लेस कर सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन इम्पैक्ट प्लेयर के साथ: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस/वियान मुल्डर, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी/सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी
सनराइजर्स हैदराबाद फुल स्क्वॉड: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, हर्ष दुबे , ईशान मलिंगा
SRH vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 25 मैच खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 13 मैच जीते, जबकि दिल्ली को 11 मुकाबलों में जीत मिली. एक मैच टाई रहा.
SRH vs DC weather report: हैदराबाद में सुबह के समय तापमान 35 डिग्री तक रहने की उम्मीद है, जबकि एक्यूवेदर ने धुंध भरे मौसम की भविष्यवाणी की है. दोपहर में तापमान 38 डिग्री तक पहुंच जाता है, लेकिन शाम को मैच शुरू होने तक यह 28 डिग्री तक गिर जाता है. मैच के दौरान बारिश की कोई आशंका नहीं है.
ADVERTISEMENT