IPL 2025 में घटिया खेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को डराया! कोच ने बताई अंदर की बात, बोले- इतने सालों से हम लोग...

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम बनी. इस टीम के साथ पहली बार हुआ जब वह लगातार दो सीजन में प्लेऑफ में नहीं जा सकी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Mustafizur Rahman in CSK Jersy

मुस्ताफ‍िजुर रहमान आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के ल‍िए खेल चुके हैं (BCCI)

Story Highlights:

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अभी तक तीन ही मैच जीत सकी है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन में जिन पर दांव लगाया वे खिलाड़ी बुरी तरह से नाकाम रहे.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 काफी खराब रहा. टीम सबसे पहले प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई. अभी अंक तालिका में सबसे नीचे है. चेन्नई ने ऑक्शन के दौरान जिन खिलाड़ियों पर भरोसा किया था वे सफल नहीं रहे. ऐसे में सीजन के बीच में जब खिलाड़ी चोटिल हुए तो उनकी जगह नए चेहरों पर भरोसा जताया. टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि इस सीजन में घटिया प्रदर्शन ने सभी को हिला दिया. यह आईपीएल के इतिहास में पहली बार है जब चेन्नई लगातार दो सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही है.

ऋषभ पंत IPL 2025 में फिर से फ्लॉप हुए तो संजीव गोयनका का टूटा सब्र, दिया ऐसा रिएक्शन, देखिए Video

चेन्नई को आईपीएल में अब राजस्थान रॉयल्स से अगला मैच खेलना है. इससे पहले फ्लेमिंग ने कहा कि वे अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा करने की नीति को नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता कि खिलाड़ियों की उम्र कितनी है. इतने सालों तक अनुभव ने हमारे लिए काफी काम किया. इस साल इससे मदद नहीं मिली. तथ्य यह है कि इतने सालों तक हम लोग लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे कि एक खराब साल ने सभी को हिला दिया. यह बात समझ आती है क्योंकि यह फ्रेंचाइझज कितने अच्छे तरीके से चल रही है.'

चेन्नई सुपर किंग्स युवाओं पर लगाएगी दांव!

 

फ्लेमिंग ने हालांकि कहा कि अगले तीन सालों के दौरान उनकी टीम युवाओं पर ध्यान देगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या आयुष म्हात्रे, नूर अहमद और उर्विल पटेल जैसे चेहरों के खेल ने टीम मैनेजमेंट को युवाओं पर भरोसा करने के लिए प्रेरिस किया है तो उन्होंने कहा, 

उन्होंने निश्चित रूप से असर डाला है और एक चुनौतीभरे सीजन में यह अच्छी बात है. लेकिन हमने महसूस किया कि बैटिंग की शुरुआत में हम लोगों की लय में कमी होती थी. इसलिए ऐसे खिलाड़ियों को लाना निश्चित रूप से भविष्य के संकेत हैं और एक टीम के रूप में दोबारा से खड़े होने की हमारी विचारधारा को मजबूत करता है. मेरा हमेशा से यह कहना रहा है कि युवा और अनुभव का मिश्रण होना चाहिए. मैं अनुभव का मुरीद रहा हूं, अनुभव आपको टूर्नामेंट जीताता है. लेकिन इस देश में जो युवा और प्रतिभाएं हैं उनकी आप अनदेखी नहीं कर सकते.

फ्लेमिंग बोले- उन्हें अनुभव है पसंद

 

फ्लेमिंग ने कहा कि युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सही मिश्रण ही उनके लिए आगे बढ़ने का रास्ता होगा. उन्होंने कहा, ‘आप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों पर नजर डालें तो आप पाएंगे कि उनके पास काफी अनुभव है. लेकिन इसमें युवा खिलाड़ियों द्वारा किए गए कुछ बेहतरीन प्रदर्शन भी शामिल हैं जो बेखौफ क्रिकेट खेल रहे हैं। इसलिए यह संतुलन सही होना चाहिए.’ 

एमएस धोनी बनेंगे चेन्नई सुपर किंग्स के मेंटॉर? स्टीफन फ्लेमिंग ने IPL 2025 में सफर खत्म होने से पहले दिया जवाब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share