विराट कोहली नहीं, 39 साल के इस स्‍टार को RCB में पाकर लकी हैं रजत पाटीदार, सुनील गावस्‍कर का बड़ा दावा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से रोमांचक जीत हासिल की. बेंगलुरु की आईपीएल 2025 में यह तीसरी जीत है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रजत पाटीदार और विराट कोहली

Highlights:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शानदार फॉर्म में नजर आ रही है.

बेंगलरु ने आईपीएल 2025 में तीसरी जीत हासिल की.

विराट कोहली और रजत पाटीदार ने फिफ्टी लगाई.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से रोमांचक जीत हासिल की. बेंगलुरु की आईपीएल 2025 में यह तीसरी जीत है. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने मुंबई के खिलाफ 67 रन की पारी भी खेली और समय-समय पर युव कप्‍तान रजत पाटीदार की मदद करते हुए भी नजर आए. हालांकि भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कोहली नहीं, बल्कि किसी और स्‍टार का नाम लिया, जिन्‍हें पाकर पाटीदार भाग्यशाली हैं. 

ये भी पढ़ें:  'दुर्भाग्‍य से टी20 क्रिकेट इसी तरह चलता है', RCB के खिलाफ हार के बाद ड्रेसिंग रूम में MI को बुमराह का मैसेज, Video

जियोस्टार के साथ बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि रजत पाटीदार बतौर लीडर सीनियर्स और सपोर्ट स्टाफ के मजबूत ग्रुप के साथ स्वतंत्र नजर आए. उन्होंने खास तौर पर नए मेंटॉर और बैटिंग कोच 39  साल के दिनेश कार्तिक के प्रभाव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कार्तिक ऐसे व्यक्ति हैं जो युवाओं को गाइडेंस और इनपुट देते हैं.

गावस्कर ने जियोस्टार से कहा-

कप्तान के रूप में पाटीदार सहज नजर आते हैं. उनकी टीम ने 17 सालों में खिताब नहीं जीता है और अब उनके खिलाड़ी समझते हैं कि जीतने के लिए क्या करने की जरूरत है. एक सहज और संयमित कप्तान के साथ टीम के साथ जुड़े अन्य लोग भी अपना पूरा योगदान दे रहे हैं.

गावस्कर ने आरसीबी के  मेंटॉर और बैटिंग कोच कार्तिक की भूमिका की भी सराहना की और कहा-

उसके पास कई सीनियर लोग हैं जो हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहते हैं.उनके पास मजबूत सपोर्ट स्टाफ है. उनके सपोर्ट स्टाफ में दिनेश कार्तिक जैसे व्यक्ति है, जिनके प्रभाव के बारे में लोग पर्याप्त बात नहीं करते हैं. 

दिनेश कार्तिक उस तरह के व्यक्ति है, जो युवा खिलाड़ियों के साथ समय बिताते हैं. उनका मार्गदर्शन करते हैं और उन्हें इनपुट देते हैं. रजत भाग्यशाली है कि उन्‍हें एक ऐसी टीम मिली है जो सफलता के लिए भूखी है.

आरसीबी को आईपीएल में सबसे बदकिस्मत फ्रेंचाइज माना जाता है. जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग, स्‍टार प्‍लेयर्स साथ होने के बावजूद वह  पिछले 17 सीजन में कभी भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Orange Cap Standings: सूर्यकुमार दूसरे स्‍थान पर पहुंचे तो कोहली ने भी लगाई छलांग, जानें ऑरेंज कैप की रेस का हाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share