'कमिंस और शमी...', LSG के खिलाफ हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद पर लगा बड़ा आरोप

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों आईपीएल 2025 में पांच विकेट से हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद पर बड़ा आरोप लगा है और फ्रेंचाइज पर यह आरोप इंग्‍लैंड के दिग्‍गज कप्‍तान माइकल वॉन ने लगाया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मोहम्‍मद शमी

Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद को लखनऊ सुपर जायंट्स ने हराया.

हैदराबाद पर गेंदबाजों के आत्‍मविश्‍वास को खत्‍म करने का आरोप.

माइकल वॉन को गेंदबाजों के लिए आईपीएल 2025 सबसे बुरा अनुभव होने की आशंका.

लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों आईपीएल 2025 में पांच विकेट  से हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद पर बड़ा आरोप लगा है और फ्रेंचाइज पर यह आरोप इंग्‍लैंड के दिग्‍गज कप्‍तान माइकल वॉन ने लगाया है. वॉन ने हैदराबाद पर पैट कमिंस, मोहम्‍मद शमी के कॉन्फिडेंस को खत्‍म करने का आरोप लगाया. वॉन को आईपीएल के मौजूदा सीजन  में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के गेंदबाजों के लिए सबसे बुरा अनुभव होने की आशंका है.

ऋषभ पंत और उनकी टीम के खिलाफ हैदराबाद का पहली गेंद से धमाकेदार बल्लेबाजी करने का तरीका कारगर साबित नहीं हुआ, जिस वजह से टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. कमिंस की टीम ने 20 ओवर में 190/9 का औसत से कम स्कोर बनाया. जवाब में लखनऊ ने 16.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने SRH के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और LSG ने 23 गेंदें पहले जीत हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत दिलाने के बाद शार्दुल ठाकुर का पिच को लेकर क्‍यों फूटा गुस्‍सा? कर डाली बड़ी मांग

गेंदबाजों का आत्‍मविश्‍वास खत्‍म करने का आरोप

क्रिकबज के अनुसार हार के बाद वॉन ने कहा कि हैदराबाद को इस बात को लेकर सावधान रहने की जरूरत है कि वे कैसे खेलें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके गेंदबाज 'सड़कों' पर खेलकर आत्मविश्वास न खोएं. पैट कमिंस, एडम जम्‍पा और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों ने पहले दो मैचों में रन लुटाए हैं, क्योंकि बल्लेबाजी के अनुकूल पिच ने गेंद के साथ उनकी स्किल्‍स को बेअसर कर दिया है. 

वॉन ने कहा- 

जाहिर है, हम हैदराबाद की बल्लेबाजी, ताकत और उनके बनाए गए बड़े स्कोर के बारे में बात करते हैं. उन्हें सावधान रहना होगा कि गेंदबाजों का आत्मविश्वास खत्‍म ना हो. आप जानते हैं, क्योंकि उनके गेंदबाज इस सड़क पर गेंदबाजी कर रहे हैं. आप उन नंबरों को देखें. मेरा मतलब है कि पैट कमिंस ने आज रात (लखनऊ के खिलाफ) अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वह पहले मैच (राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ) में 60 रन लुटाए थे.

आज रात वास्तव में जम्पा को तबाह कर दिया गया. शमी  की इकनॉमी 12 की थी.इसलिए आपको अपने गेंदबाजी अटैक को लेकर सावधान रहना होगा कि वह आपके घरेलू मैदान में सिर्फ सड़कों पर गेंदबाजी ना करें और फिर आप अचानक वहां बाहर जाएंगे. आप उनसे उम्मीद करें कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे, और वह आत्मविश्वास में नहीं होंगे.

वॉन ने सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी बल्लेबाजी में लचीलापन रखने और स्थिति के अनुसार खेलने की सलाह दी. उनका मानना ​​है कि अगर SRH ने लखनऊ के खिलाफ समझदारी से खेला होता तो मैच का नतीजा अलग हो सकता था. 

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: 131 मैच में 6830 रन बनाने वाले धुरंधर कप्‍तान ने 38 की उम्र में लिया संन्‍यास, चेन्‍नई में किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार डेब्‍यू

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share