IPL 2025: आईपीएल के इतिहास में इस दिन पहली बार बनेगा 300 का स्‍कोर! तूफानी गेंदबाज की भविष्‍यवाणी

आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 286 रन बनाए. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

हेनरिक क्‍लासन

Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद के नाम आईपीएल में सबसे बड़ा स्‍कोर.

पैट कमिंस ने भी 300 के स्‍कोर का ठोका था दावा.

डेल स्‍टेन को भी हैदराबाद पर भरोसा.

आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 286 रन बनाए. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर है. पिछले साल हैदाराबाद ने ही 287 रन बनाकर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया था. अब इस सीजन के अपने पहले ही मैच में हैदराबाद ने अपने इरादे दिखा दिए. सीजन के आगाज से पहले हैदराबाद के कप्‍तान पैट कमिंस ने कहा था कि उनकी टीम इस सीजन 300 का स्‍कोर बनाने का कमाल करेगी.

अब साउथ अफ्रीका के दिग्‍गज तूफानी गेंदबाज डेल स्‍टेन ने हैदराबाद की बैटिंग को देखकर रिएक्‍ट किया है. स्‍टेन ने बड़ी भविष्‍यवाणी करते हुए बताया कि किस तारीख को 300 का स्‍कोर बनेगा.स्‍टेन ने सोशल मीडिया पर एक पोसट शेयर करते हुए कहा कि 17 अप्रैल को आईपीएल में 300 का स्‍कोर बनेगा. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर लिखा-

छोटी सी भविष्यवाणी.17 अप्रैल को हम आईपीएल में पहला 300 का स्‍कोर देखेंगे. कौन जानता है, शायद मैं भी इसे देखने के लिए वहां मौजूद रहूं.


17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े में मैच खेला जाएगा. ऐसे में स्‍टेन की भविष्‍यवाणी मुंबई इंडियंस के फैंस की टेंशन बढ़ाने वाली है. 

 

हैदराबाद और मुंबई की टक्‍कर

पिछली बार जब हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम मुंबई में एक दूसरे के खिलाफ उतरी थी तो हैदराबाद ने 277/3 का स्कोर बनाया था, जिसमें ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन ने छक्कों की बरसात कर दी थी. इन तीनों ने मिलकर 17 छक्के लगाए. मुंबई इंडियंस की टीम 31 रन से मुकाबला हार गई थी.  


इस सीजन दोनों टीमों के शुरुआत की बात करें  तो पिछले साल की रनरअप सनराइजर्स ने राजस्‍थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रन की शानदार जीत दर्ज करके अपना अभियान शुरू किया, जबकि मुंबई को अपने पहले मैच में चेन्‍नई के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ मैच से पहले RCB ने भुवनेश्‍वर कुमार की फिटनेस पर दी बड़ी अपडेट, कहा- वह पहले से भी ज्‍यादा...

भारतीय कप्‍तान समेत तीन खिलाड़ियों को BCCI ने दिया सबसे बड़ा कॉन्‍ट्रेक्‍ट, बोर्ड के एनुअल प्‍लेयर रिटेनरशिप में 16 धुरंधर शामिल

बड़ी खबर: तमीम इकबाल को मैच के दौरान आया हार्ट अटैक, एयरलिफ्ट की कोशिश के बाद ले जाया गया अस्‍पताल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share