बड़ी खबर: सनराइजर्स हैदराबाद ने दी वेन्यू बदलने की धमकी, सभी मैच हो सकते हैं शिफ्ट? HCA के साथ मुफ्त टिकटों को लेकर हुआ पंगा

एचसीए ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने और ज्यादा मुफ्त टिकटों को लेकर डिमांड की है जिससे हैदराबाद की फ्रेंचाइज ने साफ कहा है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो ये वेन्यू छोड़ देंगे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम और मालकिन काव्या मारन

Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद ने एचसीए को धमकी दी है

एचसीए ने और ज्यादा मुफ्त टिकटों की डिमांड की है

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगे हैं. ये आरोप सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइज ने लगाए हैं. फ्रेंचाइज का कहना है कि एचसीए के अध्यक्ष ए जगन मोहन राव ने उनके सामने मुफ्त टिकटों की डिमांड काफी ज्यादा रखी है. ऐसे में हैदराबाद की फ्रेंचाइज अब ये सोचने पर मजबूर हो गई है कि क्या वो अपने बाकी मैच उप्पल स्टेडियम में ही खेले या फिर पूरा वेन्यू ही शिफ्ट कर दे. फ्रेंचाइज ने एचसीए को धमकी भी दी है और कहा है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो अपने सभी मैच किसी दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट कर देंगे. 

सनराइजर्स हैदराबाद ने वेन्यू छोड़ने की दी धमकी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एचसीए के कोषाध्यक्ष सीजी श्रीनिवास राव को सनराइजर्स हैदराबाद के जनरल मैनेजर श्रीनाथ ने साफ कह दिया है कि वो इस तरह का व्यवहार नहीं सहने वाले हैं. वहीं एचसीए ने जो धमकियां दी उसपर भी उन्होंने एक्शन लेने को कहा है. श्रीनाथ ने यहां साफ कर दिया है कि अगर सबकुछ ठीक नहीं किया गया तो टीम इस वेन्यू को छोड़ देगी. उन्होंने एचसीए से कहा है कि वो लिखित में बीसीसीआई और तेलंगाना सरकार को ये बताएं कि वो हमें इस स्टेडियम में नहीं खेलने देना चाहते हैं. अगर उन्हें दिक्कत है तो हम इस वेन्यू को छोड़कर कहीं और चले जाएंगे. 

श्रीनाथ ने मेल में आगे कहा कि, हम एचसीए के साथ पिछले 12 सालों से काम कर रहे हैं और पिछले सीजन से ही ऐसा हुआ है कि हमें इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. 

SRH मैनेजर ने HCA को किया लंबा- चौड़ा मेल

श्रीनाथ ने मेल में ये भी बताया कि, पिछले कुछ सालों से एचसीए को हम 50 कॉम्प्लिमेंट्री टिकट्स देते आ रहे हैं जो F12A बॉक्स के हैं. ये 3900 कॉम्प्लिमेंट्री टिकट्स का ही हिस्सा हैं. लेकिन इस साल उन्होंने कहा कि बॉक्स की क्षमता सिर्फ 30 है और उन्होंने 20 और मुफ्त टिकट की डिमांड की. जब हमें इसके बारे में पता चला तो हमने बात की.

श्रीनाथ ने बताया कि, हम स्टेडियम का किराया दे रहे हैं. लेकिन पिछले मैच में इन लोगों ने F3 बॉक्स पर ताला लगा दिया और कहा कि जब तक 20 और मुफ्त टिकट नहीं मिलते हैं तब तक वो ताला नहीं खोलेंगे. इस तरह का व्यवहार हम नहीं सहने वाले हैं. पिछले दो साल से हमें धमकियां दी जा रही हैं. एचसीए के साथ जो हमने समझौता किया है उसमें 10 प्रतिशत कॉम्प्लिमेंट्री टिकट्स की बात कही गई है. ऐसे में हम चाहते हैं कि एपेक्स काउंसिल के सदस्य जल्द से जल्द बीच में आए और इसपर एक्शन लें.

बता दें कि इस मुद्दे पर एचसीए के अध्यक्ष जगन मोहन ने माना कि उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मेल आया है. ऐसे में उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि, एचसीए और एसआरएच के बीच 20 कॉम्प्लिमेंट्री टिकट्स को लेकर विवाद है. ऐसे में हम इसे देख रहे हैं और जल्द ही इसे सुलझा दिया जाएगा. 
 

ये भी पढ़ें :- 

IPL की सबसे धीमी बाउंसर! जोस बटलर ने हंसते हुए जड़ा चौका तो कछुए की तस्वीर से मुंबई ने अपने खिलाड़ी का उड़ाया मजाक, VIDEO वायरल

GT vs MI: गुजरात टाइटंस ने 3 गेंद में गंवाए 3 विकेट तो आशीष नेहरा ने आपा खोया, डग आउट से चिल्लाते हुए अपने बल्लेबाजों को किए ऐसे इशारे, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share