गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा की पहचान शांत व्यक्ति की रही है. लेकिन आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान वे भयंकर गुस्से में दिखाई दिए. अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने आखिरी ओवर्स के दौरान तीन गेंद में तीन विकेट गंवा दिए. इससे नेहरा के सब्र का बांध टूट गया. वे डग आउट से तीखे अंदाज में चिल्लाते हुए दिखे. उन्हें पहले कभी इस तरह नहीं देखा गया. आशीष नेहरा आईपीएल 2022 से गुजरात के हेड कोच हैं.
गुजरात ने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में 18वें और 19वें ओवर के दौरान लगातार तीन विकेट गंवाए. इस दौरान सबसे पहले 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर साई सुदर्शन एलबीडब्ल्यू हुए. ट्रेंट बोल्ट ने यह विकेट लिया. इसके बाद अगला ओवर दीपक चाहर लेकर आए. उनकी पहली गेंद पर राहुल तेवतिया रन आउट हो गए. हार्दिक पंड्या के थ्रो के चलते उन्हें बिना खाता खोले जाना पड़ा. अगली गेंद पर चाहर ने शेरफेन रदरफॉर्ड का विकेट लिया. विंडीज बल्लेबाज बड़ा शॉट लगाते हुए लॉन्ग ऑफ पर मिचेल सैंटनर के हाथों लपका गया. इस तरह गुजरात ने बिना कोई रन जोड़े तीन विकेट गंवा दिए.
नेहरा मैच के दौरान रहते हैं एक्टिव
जब रदरफॉर्ड लपके गए तब नेहरा का पारा गर्म हो गया. वे डग आउट से ही चीखते हुए दिखे. वे अपने बल्लेबाजों की तरफ इशारा कर रहे थे. हालांकि यह पता नहीं चला कि वे क्या कहना चाह रहे थे. नेहरा ऐसे कोच हैं जो पूरे मुकाबले के दौरान सक्रिय रहते हैं. वे लगातार अपने खिलाड़ियों और कप्तान को टिप्स देते रहते हैं. इस दौरान बाउंड्री के पास वे घूमते हुए दिखाई देते हैं.
गुजरात ने बनाया 196 का स्कोर
मुंबई के खिलाफ मुकाबले में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 196 का स्कोर बनाया. साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 63 रन की पारी खेली. उन्होंने 40 गेंद का सामना किया और चार चौके व दो छक्के लगाए. उनके अलावा जॉस बटलर ने 39 और शुभमन गिल ने 38 रन बनाए. आखिरी पांच ओवर में गुजरात की बैटिंग रन जुटाने में नाकाम रही. मुंबई की ओर से हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक दो विकेट लिए.