मुंबई इंडियंस ने बुधवार को आईपीएल के फाइनल प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल से बाहर कर दिया. बल्लेबाजी के लिए भेजे गए सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली, जबकि रयान रिकल्टन (25), विल जैक्स (21), तिलक वर्मा (27) और नमन धीर (नाबाद 24) ने अहम योगदान दिया. इसका नतीजा ये रहा कि MI ने पांच विकेट पर 180 रन बनाए. जवाब में, दिल्ली कैपिटल्स 18.2 ओवर में 121 रन पर ढेर हो गई, जिसमें समीर रिजवी ने 35 गेंदों में 39 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे.
ADVERTISEMENT
दिल्ली कैपिटल्स का IPL 2025 से कटा पत्ता तो कप्तान फाफ डुप्लेसी का दर्द आया बाहर, वानखेड़े की पिच को लेकर दिया बड़ा बयान
सूर्य ने पत्नी को दिया क्रेडिट
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, अब 13 मैच हो चुके हैं. मेरी पत्नी ने आज मुझे एक प्यारी कहानी सुनाई. उसने कहा कि तुम्हें मैन ऑफ द मैच को छोड़कर सभी पुरस्कार मिल गए हैं. आज का यह पुरस्कार खास है. टीम के दृष्टिकोण से यह पारी महत्वपूर्ण थी, और यह ट्रॉफी भी उसके लिए है. वह ऐसे पलों का इंतजार करती है और हम जाहिर तौर पर इसका जश्न मनाते हैं, इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं. एक बल्लेबाज का अंत तक बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण था. हम जानते थे कि कहीं न कहीं 15-20 रन का एक ओवर था, इसलिए हमें अंत तक इंतजार करना था. जिस तरह से नमन ने आकर मेरे साथ अपनी ऊर्जा शेयर की, वह भी एक महत्वपूर्ण मोड़ था.
प्लेऑफ में जानें वाली चार टीमें
दिल्ली कैपिटल्स के सामने जैसे ही मुंबई ने अपने घरेलू वानखेड़े के मैदान में जीत हासिल की. इसके साथ ही आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ़ में जाने वाली चार टीमें तय हो गईं. जिसमें गुजरात, आरसीबी, पंजाब के बाद अब मुंबई इंडियंस ने भी जगह बना ली हैं. हालांकि अभी तक किसी भी टीम के लीग स्टेज के मुकाबले तय नहीं हुए हैं तो टीमों के स्थान निश्चित नहीं हुए हैं.
प्लेऑफ का क्या है शेड्यूल और कहां होंगे मुकाबले ?
आईपीएल 2025 की अंकतालिका में टॉप-2 पर फिनिश करने वाली टीमों के बीच क्वालीफायर-1 मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर मैदान में 29 मई को खेला जाएगा. इसके बाद क्वालीफायर-1 में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में तो इसमें हारने वाली टीम क्वालीफायर-2 में जायेगी. वहीं एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को मुल्लांपुर में खेला जाएगा. एलिमिनेटर जीतने वाली टीम का क्वालीफायर-2 में मुकाबला एक जून को अहमदाबाद के मैदान में खेला जाएगा और उसके बाद फाइनल मुकाबला भी तीन जून को अहमदाबाद के मैदान में होगा.
ADVERTISEMENT