चोट से बाहर हुआ खिलाड़ी IPl 2025 के बीच केकेआर में शामिल, खेलने का नहीं मिलेगा मौका, फिर क्यों उठाया कदम

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 की प्लेऑफ रेस में बनी हुई है. टीम पॉइंट्स टेबल के बीच में है. इस बीच आईपीएल 2024 की विजेता टीम ने चोट के चलते बाहर हो चुके एक खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Quinton de Kock, sunil narine, andre russell, ajinkya rahane

(L-R) Kolkata Knight Riders' Quinton de Kock, Sunil Narine, Andre Russell and Ajinkya Rahane celebrate after the dismissal of Sunrisers Hyderabad's Kamindu Mendis during the Indian Premier League (IPL) match at the Eden Gardens on April 3, 2025.

Highlights:

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 अंक तालिका में सातवें नंबर पर है.

कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मुकाबला 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स से है.

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 की प्लेऑफ रेस में बनी हुई है. टीम पॉइंट्स टेबल के बीच में है. इस बीच आईपीएल 2024 की विजेता टीम ने चोट के चलते वर्तमान सीजन से बाहर हो चुके तेज गेंदबाज उमरान मलिक को अपने साथ जोड़ लिया है. वे इस सीजन खेल नहीं सकेंगे क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी जगह को बाएं हाथ के पेसर चेतन साकरिया से भर लिया था. उमरान लेकिन केकेआर के बाकी बचे मैचों के दौरान टीम के साथ बने रहेंगे. कोलकाता फ्रेंचाइज ने 25 अप्रैल को यह जानकारी दी.

शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइज ने एक बयान जारी कर कहा, उमरान मलिक कोलकाता में स्क्वॉड में शामिल हो गए. वे सीजन के बाकी बचे मैचों के दौरान केकेआर के साथ रिहैब जारी रखेंगे और क्रिकेट प्रोग्राम में लौटेंगे. लेकिन वह स्क्वॉड में आधिकारिक रूप से खेलने वाले सदस्य के रूप में शामिल नहीं होंगे. लेकिन वह टीम और सपोर्ट स्टाफ के साथ वापसी के लिए काम करेंगे. जम्मू कश्मीर से आने वाले उमरान को केकेआर ने मेगा ऑक्शन में 75 लाख रुपये में लिया था. इससे पहले वे सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल खेल चुके हैं.

उमरान मलिक किस चोट से है परेशान

 

साकरिया ने आईपीएल 2024 के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है. उन्हें 2024-25 सीजन में दलीप ट्रॉफी के जरिए वापसी करनी थी. मगर डेंगू के चलते वे इस टूर्नामेंट से बाहर हुए. इसके बाद कूल्हे की हड्डी में फ्रेक्चर ने उमरान को क्रिकेट से दूर कर दिया. उन्होंनेअभी तक भारत के लिए आठ टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और 11 विकेट लिए. उन्होंने 2021 के आईपीएल सीजन में तूफानी पेस के जरिए धूम मचा दी. 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से ऊपर की रफ्तार के चलते उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी.

कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वॉड

 

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रॉवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनीत सिसोदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और चेतन साकरिया.

ये भी पढ़ें

RCB के सुयश शर्मा ने राजस्थान के सामने कैप से उठाई गेंद तो सजा नहीं मिलने से मचा हंगामा, जानें क्या है मामला ?

CSK के कप्तान धोनी का छलका दर्द, 8 में से 6 मैच हारने के बाद कहा - जब अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share