आईपीएल 2025 सीजन में केकेआर ने हैदराबाद के सामने चौथे मैच में दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत के चलते केकेआर की टीम अब दसवें से सीधे पांचवें पायदान पर आ गई है. उसकी जीत में अंगक्रष रघुवंशी (50) और वेंकटेश अय्यर (60) ने बल्ले से अहम योगदान निभाया, जबकि गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन -तीन विकेट झटके. इसके बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
अजिंक्य रहाणे ने किसे दिया क्रेडिट
हैदराबाद के सामने 80 रन की जीत के बाद रहाणे ने इसका क्रेडिट वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा को देते हुए कहा,
हमारी टीम में क्वालिटी स्पिनर्स हैं और दुर्भाग्यवश मोईन अली गेंदबाजी नहीं कर सके. लेकिन सुनील नरेन और वरुण ने बढ़िया गेंदबाजी की. इसका क्रेडिट वैभव और हर्षित राणा को जाता है.
केकेआर ने दर्ज की दूसरी जीत
वहीं मैच की बात करें तो केकेआर ने अपने घर में टॉस हारने के बाद हैदराबाद के सामने 200 रन का टोटल बनाया. उनके लिए अंत में वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए. अय्यर ने 29 गेंद में सात चौके और तीन छक्के से 60 रन बनाए. जबकि रिंकू सिंह ने 17 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 32 रन की नाबाद पारी खेली. इसके जवाब में हैदराबाद का टॉप ऑर्डर फिर से फ्लॉप रहा और विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (4), अभिषेक शर्मा (2), इशान किशन (2) सस्ते में चलते बने. जिससे हैदराबाद उबर नहीं सकी और पूरी टीम 120 पर ही सिमट गई. केकेआर के लिए गेंदबाजी में तीन-तीन विकेट वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने झटके.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT