विराट कोहली ने इन्स्टाग्राम से क्यों रिमूव की थी विज्ञापन वाली पोस्ट? बड़ा खुलासा करते हुए कहा - अभी मैं ऐसी जगह नहीं हूं कि...

kohli Instagram advertisements: विराट कोहली ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट के होम पेज से सभी विज्ञापन को हटा दिया था और अब कोहली ने इस घटना को लेकर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

Virat Kohli and Mr Naggs

विराट कोहली और मिस्टर नैग

Highlights:

विराट कोहली की शानदार फॉर्म जारी

62 की औसत से कोहली कर रहे हैं बल्लेबाजी

आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली जहां शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वहीं उनकी टीम आरसीबी भी टॉप-4 में शुमार है. आरसीबी अभी तक आईपीएल 2025 सीजन के अपने छह मैचों में चार जीत दर्ज कर चुकी है और अंकतालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है. इस बीच कोहली ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट के होम पेज से सभी विज्ञापन को हटा दिया था. जिस पर अब कोहली ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया. 

ये भी पढ़ें :- चेन्नई सुपर किंग्स के कोच का बड़ा खुलासा, धोनी- गायकवाड़ के रिश्ते पर कही अहम बात, बोले- वो कभी नहीं...

विराट कोहली ने क्या कहा ?

विराट कोहली ने आरसीबी फ्रेंचाइजी द्वारा जारी किए गए वीडियो में मिस्टर नैग से बातचीत में  इन्स्टाग्राम अकाउंट के होम पेज से सभी विज्ञापन हटाने को लेकर कहा, 

मैं इस समय एक बहुत ही रोमांचक स्पेस में हूं और वर्तमान में इस स्थिति में नहीं हूं कि बहुत ज्यादा एन्गेजिंग की तरफ ध्यान दे सकूं. ये एक तरह का रिसेट है. 

वहीं मिस्टर नैग ने कोहली से कहा कि आपने टी20 वर्ल्ड कप जीता और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती. इसके बाद क्या आपका एंडोर्समेंट रेट बढ़ गया है. इस पर कोहली ने कहा कि हां जरूर. 

6 मैच में 248 रन बना चुके हैं कोहली 


36 साल के हो चुके विराट कोहली की बात करें तो साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया. इसके बाद से वह भारत के लिए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट ही खेल रहे हैं. जबकि टी20 क्रिकेट अब वह आईपीएल में ही खेलते नजर आएंगे. कोहली अभी तक आईपीएल 2025 सीजन के छह मैचों में 62 की बेहतरीन औसत से 248 रन बना चुके हैं. कोहली अब इसी फॉर्म से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखते हुए इस सीजन आरसीबी को पहला आईपीएल खिताब दिलाना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

CSK की टीम से अश्विन क्या अब बाहर रहने वाले हैं? धोनी ने जीत के बाद कहा - हमारी गेंदबाजी बेहतर है तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share