IPL 2025: विराट कोहली के लिए फैन ने लांघी दीवार, दौड़ता हुआ सीधे भारतीय स्‍टार के पैरों में गिरा, फिर बाहर निकाले जाने से पहले..., Video

आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में विराट कोहली का एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान में घुस गया और दौड़ते हुए सीधे भारतीय स्‍टार के पैरों में गिर गया

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

विराट कोहली के पैरों को छूता फैन

Highlights:

विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली.

कोहली ने 36 गेंदों में नॉटआउट 59 रन बनाए.

मैच के दौरान सिक्‍योरिटी तोड़ मैदान में घुसा कोहली का फैन.

आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में विराट कोहली का एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान में घुस गया और दौड़ते हुए सीधे भारतीय स्‍टार के पैरों में गिर गया.आईपीएल के 18वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स  और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने सामने थी.इस मुकाबले में कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 174 रन बनाए.जवाब में उतरी बेंगलुरु को कोहली ने फिल साल्‍ट के साथ मिलकर शानदार शुरुआत दिलाई और टीम को सात विकेट से जीत दिला दी.

कोहली आखिर तक क्रीज पर जमे रहे और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे.उन्‍होंने 36 गेंदों में नॉटआउट 59 रन बनाए. जब वह बेंगलुरु को जीत दिलाने के लिए मैदान पर चौके छक्‍कों की बारिश कर रहे थे, उस वक्‍त एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान में घुस गया और दौड़ते हुए कोहली के पैरों में गिर गया. जिसके बाद कोहली ने फैन को उठाया.सिक्‍योरिटी फैन को पकड़कर मैदान से बाहर निकालती, उससे पहले फैन ने कोहली को गले लगा लिया. इसके बाद सिक्‍योरिटी ने फैन को कोहली से दूर किया और बाहर लेकर चले गए.

 

कोहली के नाम कमाल का रिकॉर्ड

इस मैच में कोहली ने अपनी शानदार बल्‍लेबाजी से फैंस को काफी एंटरटेन भी किया. यह कोहली के करियर का 400वां टी20 मैच था और अपने खास मैच में उन्‍होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक‍ हजार रन भी पूरे कर लिए हैं.कोलकाता के खिलाफ 32 पारियों में 40.84 की औसत और 133.63 की स्ट्राइक रेट से 1021 रन बनाए.

वह आईपीएल में दो  से ज्यादा टीमों के खिलाफ हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं. इससे पहले कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी यह उपलब्धि हासिल की है. आरसीबी ने कोहली के दम पर इस सीजन अपने अभियान का धमाकेदार आगाज किया.अब आरसीबी अपने दूसरे मुकाबले में 28 मार्च को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.

ये भी पढ़ें- 

IPL 2025: ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हुआ मेगा ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहा भारतीय स्‍टार, इस खिलाड़ी को किया रिप्‍लेस

‘बेल्स कैसे गिरी?’, हिट विकेट के बावजूद सुनील नरेन को दिया गया नॉटआउट, हैरानी से देखते रह गए विराट कोहली, Video

CSK vs MI मैच से पहले एमएस धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कप्‍तान गायकवाड़ का बड़ा बयान, बोले- मुझे लगता है कि वह...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share