आईपीएल 2026 सीजन के लिए नीलामी काफी पहले समाप्त हो चुकी है और अब सभी फ्रेंचाइजी टीमें अपने मैनेजमेंट के साथ आगामी सीजन की तैयारी कर रही हैं. इस बीच विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) फ्रेंचाइज़ी नए मालिक की तलाश में है. पुणे स्थित वैक्सीन निर्माता ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने आरसीबी टीम को खरीदने की तीव्र इच्छा जाहिर की है.
ADVERTISEMENT
अदार पूनावाला ने क्या पोस्ट किया ?
आईपीएल 2026 सीजन का आगाज मार्च में होना है. इससे पहले आरसीबी टीम की बोली लग सकती है. अदार पूनावाला ने सोशल मीडिया में लिखा कि आने वाले कुछ महीनों में वह आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक, आरसीबी, के लिए मजबूत बोली लगाएंगे. हालांकि, उन्होंने बोली लगाने का दिन और समय नहीं बताया. इससे संकेत मिलता है कि आईपीएल 2026 सीजन के दौरान आरसीबी के स्टैंड में उनके नए मालिक के तौर पर बैठे नजर आ सकते हैं.
आरसीबी की कितनी है कीमत ?
आरसीबी की कीमत की बात करें तो फोर्ब्स इंडिया के अनुसार टीम की कुल कीमत लगभग 105 मिलियन डॉलर (करीब 962 करोड़ रुपये) है. इस समय आरसीबी का मालिकाना हक यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (यूएसएल) के पास है. यूएसएल, वैश्विक पेय कंपनी डियाजियो की भारतीय इकाई है, जिसने 2015-16 में विजय माल्या के बाद इस टीम का मालिकाना हक हासिल किया था.
स्कॉटलैंड को बाहर करने के लिए क्या पाकिस्तान को मिलेगी सजा, जानें मामला
आरसीबी का कौन होगा नया मालिक ?
साल 2008 से आईपीएल में भाग लेने वाली आरसीबी ने 2025 में पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया. इसके बाद टीम की फैन फॉलोइंग में और इजाफा हुआ. अब आरसीबी को खरीदने के लिए सिर्फ अदार पूनावाला ही नहीं, बल्कि विजय किरागंदूर की कंपनी होम्बले फिल्म्स भी शामिल है, जिसने ‘केजीएफ’ और ‘कांतारा’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं. अब देखना होगा कि आरसीबी का नया मालिक कौन होगा.
न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज
ADVERTISEMENT










