आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फाफ डु प्लेसी को रिलीज कर दिया, तब ऐसी अफवाहें थी कि विराट कोहली आरसीबी के फिर कप्तान बन सकते हैं, मगर फ्रेंचाइज ने रजत पाटीदार को आरसीबी का नया कप्तान नियुक्त किया. अब आरसीबी के खिलाड़ी जितेश शर्मा ने कोहली के फिर से कप्तान ना बनने की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों स्टार बल्लेबाज ने कप्तानी से मना कर दिया था.
ADVERTISEMENT
आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले CricXtasy पॉडकास्ट पर बात करते हुए जितेश ने कहा कि कोहली आगामी सीजन के लिए आरसीबी के कप्तान नहीं बनना चाहते थे. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें पाटीदार के कप्तान बनने की जानकारी थी, लेकिन उन्हें इसकी पुष्टि आरसीबी के सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ही मिली.
जितेश ने कहा-
मुझे रजत पाटीदार के कप्तान बनने के बारे में तब पता चला, जब सभी को पता चल गया था, लेकिन जब आप कुछ समय तक खेल से जुड़े रहते हैं, तो आप चीजों के फ्लो को समझ जाते हैं. विराट भाई टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते थे.
कप्तानी से मना करने की वजह
हालांकि इसके बाद उन्होंने तुरंत कहा कि कोहली के आरसीबी की कप्तानी से इनकार करने का कारण यह है कि वह चार साल से कप्तानी की भूमिका से दूर हैं. उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2021 में आरसीबी की कप्तानी की थी. इसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी.
जितेश ने आगे कहा-
मुझे रजत पाटीदार के कप्तान बनने के बारे में तब पता चला, जब सभी को पता चल गया था, लेकिन जब आप कुछ समय तक खेल से जुड़े रहते हैं, तो आप चीजों के फ्लो को समझ जाते हैं. विराट भाई टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते थे.
आरसीबी की टीम 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज करेगी. पाटीदार आरसीबी की कप्तानी करने वाले आठवें कप्तान बनेंगे.
ये भी पढ़ें-
ऋषभ पंत को तगड़ा झटका, लगभग आधे IPL 2025 से बाहर हुआ रफ्तार से होश उड़ा देने वाला LSG का तेज गेंदबाज